कानपुर21अगस्त24*अरौल थाना क्षेत्रान्तर्गत बकोठी मेढुवा के पास कानपुर अलीगढ़ हाइवे पर एक्सीडेन्ट प्रकरण अपडेट-*
आज दिनांक 21.08.2024 को समय करीब 16.00 बजे जरिए फोन सूचना मिली कि राम श्री शीता लय मेढुवा के पास *ट्रक HR 38 V 9267* जो आगे-आगे कन्नौज की तरफ चल रहा था तथा पीछे से बोलेरो नियो *UP 76 AN 5597* जिसमें तीन लोग एक महिला व दो पुरुष बोलोरो गाड़ी में सवार थे जिसमें एक व्यक्ति का नाम बृजनंदन थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद उसने बताया बाकी बेहोशी की हालत में है जिनको एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी बिल्हौर भिजवाया गया है, मौके पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*घायलों का विवरण*
1- बृजनंदन पुत्र स्वर्गीय बाबू सिंह निवासी हैदरपुर उमरपुर सुल्तान पट्टी थाना मोहम्मदाबाद जिला फर्रुखाबाद उम्र 70 वर्ष
2- राजकुमार उर्फ बबलू पुत्र स मोली सिंह निवासी उपरोक्त
3-प्रेम कुमारी पत्नी बृजनंदन निवासी उपरोक्त

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*