October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर18फरवरी*पनकी स्थित गैस प्लांट में यूनियन के द्वारा चालकों एवं परिचालकों को बारकोड रहित कार्ड वितरण किया गया।

कानपुर18फरवरी*पनकी स्थित गैस प्लांट में यूनियन के द्वारा चालकों एवं परिचालकों को बारकोड रहित कार्ड वितरण किया गया।

कानपुर18फरवरी*पनकी स्थित गैस प्लांट में यूनियन के द्वारा चालकों एवं परिचालकों को बारकोड रहित कार्ड वितरण किया गया।

आज दिनांक 18 फरवरी 2023 दिन शनिवार को पनकी स्थित गैस प्लांट में यूनियन के द्वारा चालकों एवं परिचालकों को बारकोड रहित कार्ड वितरण किया गया। यूनियन के अध्यक्ष आनन्द तिवारी ने बताया कि यह कार्ड चालकों एवं परिचालकों को सुरक्षा के दृष्टिगत बनाया गया है जिससे यदि किसी चालक या परिचालक भाई के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो यह कार्ड स्कैन करके उसके घर पर सूचना दी जा सकती है। यूनियन का उद्देश्य मात्र ज्यादा से ज्यादा चालक एवं परिचालक भाई को संगठित कर उनके हित में कार्य करने का है, आज हमारे चालक परिचालक भाई किसी भी लाभ से वंचित रह जाते है उनको किसी भी प्रकार का लाभ आज नही मिल पाता यदि चालक या परिचालक भाई के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो जाती है तो उसके परिवार वाले अपनी चप्पलें घिस घिस कर मर जाते है मगर उसको एक रूपये की मदद किसी से नही मिलती चाहे मोटर मालिक हो या ट्रांसपोर्टर हो कोई भी चालक / परिचालक भाई के हित में नही सोचता। बस इसी समस्या के चलते यूनियन चालक परिचालक भाईयों को संगठित करने उनके हित की लड़ाई लड़ रही है। और ऐसा सिर्फ सब भाईयों के संगठित होने पर ही संभव हो पायेगा। इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष आनन्द तिवारी, सुखदेव प्रसाद मिश्रा (प्रातीय मंत्री) हेमराज पहलवान, दिनेश पहलवान, योगेन्द्र तिवारी, सोनू राजपूत सहित तमाम चालक व परिचालक भाई मौजूद रहे।

भवदीय

अध्यक्ष / महामंत्री

Taza Khabar