May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर18जनवरी*शीतलहर का प्रकोप दिन में अलाव का बंदोबस्त नही

कानपुर18जनवरी*शीतलहर का प्रकोप दिन में अलाव का बंदोबस्त नही

कानपुर18जनवरी*शीतलहर का प्रकोप दिन में अलाव का बंदोबस्त नही

मोनू कुशवाहा

कानपुर।शिवराजपुर/हल्की बर्फीली हवाएं चलने के कारण तापमान घटने से ठंड बढ़ गई आम जनमानस के साथ बेजुबान जानवर तक ठिठुर कर अलाव की आस में रोड पर खड़े दिखे लेकिन नगर पंचायत शिवराजपुर के अधिकारी अपने कानो में उंगली डालकर आफिस में बैठे गए।
मंगलवार सुबह घने कोहरा छाने से लोगों को सूर्य के दर्शन नही हो सके।सुबह से लेकर दोपहर तक बर्फीली हवाओं का पहरा रहने से तापमान घटकर न्यूनतम पारा सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से कड़ाके की ठंठ बढ़ गई ठंड इतनी थी की लोगों का घर से रोड पर निकलना दुभर हो रहा था। नगर पंचायत के द्वारा दिन में अलाव न जलाने पर लोगों ने ठंड दूर करने के लिए खुद अलाव जलाकर ठंड दूर करने की कोशिश में लगे रहे। दुकानदारों ने अपने ही दुकानों के बाहर लकड़ी खरीदकर अलाव जलाने पर मजबूर हो गए। नगर पंचायत अधिकारियों के द्वारा साम को कई चिन्हित जगहों पर अलाव का बंदोबश किया जाता है जबकि सूत्रों की माने तो कस्बे के चिन्हित जगहों में से लगभग चालीस ठिकानों पर अलाव लगने की जानकारी मिली।लेकिन दस से बारह जगहों पर अलाव को लगाया जाता है। कस्बा बड़ा होने से कई अन्य जगहों पर अलाव नही लगाया जाता। दिन में भीड़भाड़ जगहों शिवली रोड तिराहा रेलवे स्टेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, में अलाव न लगने से राहगीर के साथ जानवर ठिठुरते दिखे लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई सुध नहीं ली गई।अगर रोजाना इतनी कड़ाके की ठंड पड़ी तो आम जनमानस को ठंड की वजह से काफी नुकसान देखने को मिलेगा।शिवराजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लाक परसर में भी अलाव का कोई बंदोबस्त नही दिखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने इलाज कराने आए मरीज बीमारी से ज्यादा मरीज ठंड की वजह से ठिठुर रहे थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.