कानपुर16फरवरी24*बारह वारंटी जेल भेजे गए
संवाददाता राजेंद्र राठौर यूपीआजतक
बिल्हौर शिवराजपुर। क्षेत्र में क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने क्षेत्र के अलग अलग गांवो ने पकड़कर बारह वरंटियों को जेल भेज दिया है
शुक्रवार को क्षेत्र के अलग अलग गांव में रहने वाले वांछित वारंटी को पकड़कर जेल भेजा गया है पुलिस के मुताबिक रामकुमार सुरजीत उर्फ गोलू सुरजीत भूरा दीपू महेश लालू रामकुमार प्रदीप कुमार सर्वेश विमल बबलू आदि को अलग अलग मुकदमों में चल रहे वांछित को पकड़कर जेल भेजा गया है
वरिष्ठ उपनिरीक्षक बोध स्वरूप ने बताया की कानपुर नगर सहित कानपुर देहात रसूलाबाद थाना क्षेत्र के तीन वारंटी शामिल है सभी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।