कानपुर15सितम्बर24*विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशियों की जीत तय करेगा व्यापारी, राजनीतिक हिस्सेदारी की उठी मांग
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल अपनी ताकत दिखाएगा. उप चुनाव में संगठन सभी विधानसभाओं में सम्मेलन कर व्यापारियों को अपनी ताकत दिखाकर अपना मत प्रतिशत बढ़ाने का काम करेगा.
प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित व्यापारी महाकुंभ के आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा की सरकार व्यापारियों की उपेक्षा कर रही है. इसलिए यूपी विधानसभा उप चुनाव में व्यापारी वर्ग इस बार अपनी अहम भूमिका निभाएगा, उन्होंने कहा की व्यापारी वर्ग के सहयोग से ही देश और प्रदेश में सरकार बनती है, लेकिन व्यापारियों को उनकी राजनीतिक हिस्सेदारी से वंचित रखा जाता है. इसलिए इस बार व्यापारी अपनी ताकत दिखाकर राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगा.
व्यापारी महाकुंभ में आए गणमान्य लोगों ने मंच के माध्यम से व्यापारियों की समस्या से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया. व्यापारियों की समस्या को सुनने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने उनको आश्वाशन दिया की, व्यापारियों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा.।
बाइट: अनूप शुक्ला, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल
More Stories
सम्भल30दिसम्बर24*संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को सपा ने दिए 5-5 लाख रुपये, डेलीगेशन ने सौंपे चेक
इंदौर30दिसम्बर24*इंदौर के डॉक्टर की पत्नी का निकला उज्जैन के वकील से अवैध संबंध*
तमिलनाडु30दिसम्बर24*भगवान मुरुगन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप