कानपुर15सितम्बर24*डी.सी पी पश्चिम ने बुढ़वा मंगल की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया*
*कानपुर महानगर* आगामी 17 सितंबर दिन मंगलवार को पड़ने वाला भादो मास का अंतिम मंगलवार कहा जाने वाला बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर की जाने वाली तैयारी हेतु पनकी मंदिर और आसपास के इलाके की सुरक्षा की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है मेले की व्यवस्था में मंदिर परिसर के पास लगी दुकानों को अतिक्रमण न करने के हिदायत दी कहा कि अपनी अपनी दुकान अंदर ही लगाओ जिससे मेले में आने वाले लोगों के लिए व्यवधान उत्पन्न न हो वही डी. सी.पी राजेश कुमार द्विवेदी टी.आई बेस्ट सत्येंद्र कुमार सिंह थाना प्रभारी पनकी मानवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ प्रवेश व निकास द्वार का निरीक्षण किया मंदिर में चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए सतर्क बने रहने के साथ ही लगने वाली पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देश दिए गए इसी मौके पर महामंडलेश्वर जितेंद्र दास व कृष्ण दास ने बुढ़वा मंगल मेले पर अवैध रूप से किए गए कब्जे की शिकायत की गई जहां पुलिस द्वारा मौके पर ही उखाड़ कर सामान थाने में जमा करने का आदेश दिया गया
इस मौके पर प्रमुख रूप से एडीसीपी बृजेंद्र कुमार द्विवेदी मेला प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी व भारी पुलिस बल मौजूद रहा
More Stories
मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना बलदेव , थाना छाता में महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर*
सहारनपुर15अक्टूबर25*जनसुनवाई में डीआईजी सहारनपुर ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश, बोले- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं*’