July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर14जून*योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्ति दावों को चुनौती दे रहा रतनपुर केस्को*

कानपुर14जून*योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्ति दावों को चुनौती दे रहा रतनपुर केस्को*

कानपुर14जून*योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्ति दावों को चुनौती दे रहा रतनपुर केस्को*

विकास बाजपेई

(कानपुर)पनकी अंतर्गत स्थित रतनपुर केस्को योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्ति दावों को चुनौती देता नजर आ रहा है, दरअसल पूर्व दिनों में रतनपुर केस्को के जेई और केस्को कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार के द्वारा पनकी रतनपुर एल०आई०जी 158 के लिए निर्गत मीटर एल०आई०जी 164 में लगा दिया गया, यानी पनकी रतनपुर एल०आई०जी 164 के निवासी बिजली का मजा लेंगे और उसका हर्जाना एल०आई०जी 158 वाले निवासी भरेंगे। यानी आशंका है की इस कार्य को अंजाम देने के लिए रतनपुर केस्को कर्मचारी ने घूसखोरी कर मोटी रकम लेकर मीटर का सौदा किया होगा,उक्त सूचना जब मीटर के वैध मालिक को मिली तो उसने संबंधित अधिकारियों को मीटर के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई, जिसके उपरांत कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति करते हुए उक्त मामले में दोषी रतनपुर केस्को जेई और मीटर लगाने वाले के साथ मीटर जहां लगेगा उस जगह का पता करने वालों को बचा दिया गया, हालांकि इस मामले में संपूर्ण केस्को रतनपुर दोषी नहीं है, इस संपूर्ण भ्रष्टाचार के मुख्य दोषी मात्र तीन लोग हैं इसमें पहला जेई, दूसरा जहां मीटर लगेगा उसकी जांच करने वाला और तीसरा वह व्यक्ति जिसने मीटर लगाया है वर्तमान में इन तीनों काम के लिए अविनाश यादव, मीटर की जांच करने वाला प्रेम, मीटर लगाने वाला संजय दोषी माने जाएंगे और जब तक इन तीनों पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए निलंबित जैसी क्रिया को अंजाम देते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में जेल नहीं भेजा जाएगा तब तक भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं लेगा।अगर यूं ही भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा जाता रहा, तो इनका उत्साह वर्धन होता रहेगा और यह योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्ति दावों को सेंध लगाते रहेंगे,
रतनपुर केस्को जेई और संजय व प्रेम जैसे भ्रष्टाचारी कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता को बिजली उपलब्ध कराने वाले देश भक्तों की भक्ति पर भी कलंक लगाते नजर आ रहे हैं, यदि इन जैसे भ्रष्टाचारी कर्मचारियों को अभी नहीं रोका गया,तो यह आगामी चुनाव में भी बीजेपी के वोट बैंक को कम करने के साथ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते रहेंगे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.