*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज*
कानपुर14अक्टूबर23*बुकी शाहिद खान उर्फ बब्लु सजारी की जुए की बुक बिधनू थाना क्षेत्र में हुई चालु*
उत्तर प्रदेश/कानपुर के थाना बिधनू गांव रंजी पुरवा में *जुए का माफिया शाहिद खान उर्फ बब्लू साजारी मोहन राजपूत रंजी पुरवा निवासी पवन पासवान दोहरी निवासी बर्रा धर्मेन्द्र पासवान निवासी बर्रा गुलशेर निवासी रमईपुर* ये पांचों लोग मिल कर कानपुर के आउटर क्षेत्र मे चलवा रहे है जुए की बुक 12 हजार रूपए घंटे के हिसाब से जुए की बुक रही चल उन्नाव बिठूर अकबरपुर घाटमपुर काकादेव नौबस्ता साजारी क्षेत्र से टॉप 10 अपराधी और लुटेरे बड़े पैमाने से आ रहे हैं जुए की फड़ में
👉 जुआ माफियाओं पर लगभग दर्जन भर मुकदमें है दर्ज अब देखना यह है बिधनू थाने की पुलिस और कानपुर कमिश्नर जुए माफिया शाहिद खान उर्फ बब्लु सजारी पर क्या कार्यवाही करते हैं वहीं बुकी बब्लु सजारी ही शहर के जुआड़ीयो को बुलाकर जुए की फड़ सजवाता है
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।