कानपुर12जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2बजे की देश राज्यो से बड़ी खबरें
[12/06, 1:47 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने दिल्ली में आज ऑरेंज-येल्लो अलर्ट को लेकर कहा, “…अभी आसमान साफ है जिसके कारण पूरे उत्तर बेल्ट में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। यह स्थिति अगले 4-5 दिन तक रहेगा। पांचवे दिन यानि 17-18 तारीख को यह कम हो सकता है। हीटवेट को देखते हुए बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड में रेड अलर्ट जारी है। बिहार में दो दिन, झारखंड में तीन दिन और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन हीटवेट जारी रहेंगे। पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट है और वहां अब रेड अलर्ट जारी नही रहेगा। पंजाब-हरियाणा में दो दिन ऑरेंज अलर्ट रहेगा। दिल्ली में आज ऑरेंज अलर्ट और उसके बाद येल्लो अलर्ट शुरू हो जाएगा। 18-19 तारीख तक बिहार में तूफान की संभावना है…”
[12/06, 1:48 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली जल बोर्ड और टैंकर माफिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हमने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि मुनक नहर से ककोरी के बीच में पानी की चोरी टैंकर माफिया द्वारा की जा रही है…हमने पुलिस को साक्ष्य भी दिए हैं और बताया है कि जब से अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में आई है तब से टैंकर माफिया बढ़ा है…अब पुलिस अपना काम करेगी…मुझे लगता है कि इस पर जल्द कार्रवाई होगी…”
[12/06, 1:50 pm] +91 94151 97071: 🆔मलप्पुरम, केरल: वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “इस देश में अनेक भाषाएं, नृत्य, इतिहास हैं और इस देश का हर इतिहास और परंपरा भारत के संविधान द्वारा संरक्षित है…”
[12/06, 1:50 pm] +91 98203 71177: *कल्याण भव*
पवन कल्याण के आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनते ही कुछ इस तरह का पारिवारिक समा हो गया स्टेज पर ।
शपथ के बाद पवन कल्याण और चिरंजीवी कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदीजी से ।
सुपरस्टार रजनीकांत और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के अन्य हीरो भी रहे मौजूद।
[12/06, 1:51 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: दिल्ली जल संकट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टैंकर माफिया पर सवाल उठाए और दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या टैंकर माफिया के खिलाफ कोई कदम उठाया गया है या कार्रवाई की गई है।
इसे लेकर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह दुखद है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आपसी राजनीतिक झगड़ों का भुगतान आम जनता को भुगतना पड़ रहा है और इन सब में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। क्या केंद्र सरकार तमाशा देखने वाली सरकार है, क्या केंद्र राज्य को मदद नहीं कर सकती है। यह उस दौर की याद दिलाता है जब कोविड की स्थिति थी… मैं उम्मीद करती हूं कि दोनों अपने राजनीतिक को खत्म करके इस समस्या का समाधान करेंगे।”
[12/06, 1:59 pm] +91 94566 47591: *ग्रेटर नोएडा*
अतिक्रमण हटाने गई प्राधिकरण की टीम पर हमला
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पत्थरों से किया हमला
पत्थरों के हमले से किसान नेता भी घायल
आचार सहिता के दौरान अवैध कब्जा करके बनाई गई दुकान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची
बिसरख पुलिस को लेकर पहुंची थी अतिक्रमण हटाने के लिए.
[12/06, 2:00 pm] +91 94566 47591: *लखनऊ-सर्वाधिक बिजली आपूर्ति करने वाले राज्यों में यूपी नंबर वन,*
10 जून को 28889 मेगा वाट बिजली आपूर्ति का बना रिकॉर्ड,
सर्वाधिक बिजली आपूर्ति कर यूपी ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा,
यूपी में अधिकतम पीक मांग 29500 मेगावाट रही,
सर्वाधिक बिजली आपूर्ति में महाराष्ट्र और गुजरात पीछे,
[12/06, 2:04 pm] +91 94151 97071: *🆔बलिया – बलिया में पुलिस की शर्मसार करतूत आयी सामने*
शिकायत करने पहुंची महिला को SHO ने जड़ा थप्पड़,दबंग की शिकायत लेकर पहुंची थी पीड़ित महिला ,थाने से घायलों एवं परिजनों को पुलिस ने भगाया,बलिया के चितबड़ागाव क्षेत्र रामपुरचीट का मामला.
[12/06, 2:07 pm] +91 94151 97071: 🆔संतकबीरनगर – नाबालिग पड़ोसी ने 9 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म,फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, आरोपी इरशाद को मुठभेड़ के दौरान लगी गोली,आरोपी ने 9 वर्ष की बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म, धनघटा के ककरहा जंगल के पास हुई मुठभेड़.
🆔बिजनौर – मासूम बच्चे की फावाड़े से गला काटकर हत्या , बेरहम मां ने मासूम बच्चे के शव को जलाया ,हीमपुरदीपा के जलालपुर हसना गांव की घटना.
[12/06, 2:08 pm] +91 94151 97071: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और अयोध्या के सांसद अवधेश पासी ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
अखिलेश यादव कन्नौज और अवधेश पासी अयोध्या से सांसद लोकसभा निर्वाचित हुए हैं।
अखिलेश और अवधेश यूपी में निर्वाचित विधायक थे, जहां उन्होंने आज इस्तीफा दिया है।
[12/06, 2:09 pm] +91 94151 97071: लखनऊ में नौकरशाही से जुड़ी एक बड़ी खबर है।
नियुक्ति विभाग के ताकतवर विशेष सचिव धनंजय शुक्ला को अचानक से हटा दिया गया है।
उनकी जगह विजय कुमार को विशेष सचिव नियुक्ति बनाया गया है जो अभी खनन विभाग में तैनात हैं।
धनंजय का नियुक्ति विभाग से हटना बड़ी घटना है।
धनंजय शुक्ला (IAS 2015) विशेष सचिव नियुक्ति को अपर आयुक्त राज्य कर बनाया गया
विजय कुमार (IAS 2018) विशेष सचिव खनन एवं अतिरिक्त प्रभार नियुक्ति को विशेष सचिव नियुक्ति बनाया गया
[12/06, 2:10 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – मनोज पांडे के नाम पर काली पट्टी चिपकाई गई
विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक नेमप्लेट पर काली पट्टी
मनोज के नाम के आगे मुख्य सचेतक की नेमप्लेट लगी थी.
[12/06, 2:11 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – रेलवे में तत्काल टिकट के सिंडिकेट का खुलासा,बस कंडक्टर व कोच अटेंडेंट समेत 47 कैरियर शामिल,छोटे स्टेशनों से टिकट बनवाकर यात्री तक पहुंचाते थे,मुंबई से ऑपरेट किया जा रहा था पूरा नेटवर्क,मास्टरमाइंड ने 19 जिलों के 43 दलालों का नेटवर्क बनाया,गाजीपुर, वाराणसी, गोंडा, गोरखपुर में नेटवर्क सक्रिय,टिकट कैरियर सलमान के फोन से मिली जानकारियां.
🆔कौशाम्बी – लूट के आरोपी मोहम्मद समीर से SOG टीम की मुठभेड़ ,आरोपी मोहम्मद समीर के पैर में लगी गोली ,पुलिस टीम पर आरोपी समीर ने की थी फायरिंग ,मोहम्मद समीर समेत 3 लोग अरेस्ट,2 आरोपी फरार ,लूट के 3 लाख 69 हजार रुपए पुलिस ने किये बरामद,दिनदहाड़े स्टाम्प विक्रेता और एक महिला से की थी लूट ,3 तमंचा, 5 कारतूस, लूट में प्रयुक्त कार किया बरामद.
[12/06, 2:12 pm] +91 94151 97071: 🆔संभल : युवकों के साथ फर्जी कम्पनी बनाकर की ठगी,नौकरी के नामपर ठगे गए 2-2 हजार रूपये,स्थानीय हजारों बेरोजगार युवक हुए ठगी का शिकार,आज समूह बनाकर देना था लोन देने के नाम रुपया,रात में ऑफिस बंदकर भागे ठगी करने वाले लोग,बहजोई कलेक्ट्रेट पर दर्जनों युवकों ने किया प्रदर्शन
[12/06, 2:14 pm] +91 94151 97071: *🆔आगरा – घड़ियालों की हैचिंग प्रक्रिया शुरू*,घड़ियालों के 1000 से अधिक बच्चे पहुंचे चंबल नदी, अंडों से निकलकर बच्चे पहुंच रहे चंबल नदी,हैचिंग के दौरान वन विभाग की टीम कर रही निगरानी ,आगरा जिले के बाह में चंबल नदी का मामला
[12/06, 2:15 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – प्रशांत सिंह अटल ने सीएम योगी से मुलाकात की
अधिवक्ता हितों एवं समस्याओं पर CM से बात की
2500 नोटरी की भर्ती के लिए सीएम से आग्रह किया
[12/06, 2:16 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – अकबरनगर में ताबड़तोड़ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी,2 दर्जन के करीब पोकलैंड और जेसीबी मशीनें लगाई गईं,अकबरनगर इलाके को छावनी में तब्दील किया गया,पुलिस, आरएएफ के जवानों ने संभाला मोर्चा,LDA वीसी सहित तमाम अधिकारी सुबह से मौके पर मौजूद,ध्वस्तीकरण में कई धार्मिक स्थल भी चिंहित किए गए हैं.
[12/06, 2:17 pm] +91 94151 97071: 🆔सहारनपुर – बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला,हकीकत नगर धरना स्थल से कलेक्ट्रेट तक किया प्रदर्शन,कलेक्ट्रेट तिराहे पर बजरंग दल ने किया पुतला दहन ,कलेक्ट्रेट पर आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया विरोध,बजरंग दल ने जम्मू में आतंकी हमले का जताया विरोध.
[12/06, 2:18 pm] +91 94151 97071: 🆔जल संकट के दौरान पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, कहीं भी एक बूंद बर्बाद नहीं होने देंगे.
दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने ADM और SDM को पत्र लिखकर पानी की पाइपलाइन की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश.
[12/06, 2:19 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा – गठबंधन प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने DM को दिया पत्र
गठबंधन प्रत्याशी ने मतगणना में लगाया धांधली का आरोप
VVPET की पर्चियों से दोबारा कराई जाए काउंटिंग-प्रत्याशी
[12/06, 2:19 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ- स्विमिंग पूल में बच्चों के सामने पिता की हत्या का मामला, फरार आरोपी पीड़ित परिवार को दे रहे हत्या की धमकी, आरोपियों की धमकियों से डरा परिवार घर में हुआ कैद, नौचंदी पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप, हत्या की वारदात CCTV कैमरे में हुई थी कैद, 3 आरोपी अभी तक गिरफ्तार, तीन चल रहे फरार, लोहिया नगर क्षेत्र के बिजली बंबा पर हुई थी हत्या.
[12/06, 2:20 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर- पांडु नदी किनारे मिला महिला का क्षत विक्षत शव,. जंगली जानवरों,कुत्तों ने मृतका को बुरी तरह से नोचा, महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, थाना पुलिस और फील्ड यूनिट जांच पड़ताल में जुटी, सेन पश्चिमपारा क्षेत्र के पांडु नदी किनारे का मामला.
🆔हमीरपुर- पुलिस ने गोली चलने के मामले में 4 लोगों को पकड़ा,गोली चलाने वाले दो युवक,साजिश रचने वाले दो गिरफ्तार, चारों युवकों के पास से अवैध तमंचा किया बरामद, जमीनी विवाद में वृद्ध पर दिनदहाड़े की थी फायरिंग , गोली चलाते हुए युवक सीसीटीवी कैमरे में हुए थे कैद, पुलिस ने जलालपुर के पास एक्सप्रेस-वे से चारों को पकड़ा, अंबेडकर चौराहे पर एक दुकान पर हुआ था हमला.
[12/06, 2:21 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- आबकारी विभाग के सिपाही अरुण प्रताप सिंह पर कार्रवाई, फायरिंग करने पर आबकारी विभाग के सिपाही पर केस दर्ज, शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की भी होगी कार्रवाई, अंतास मॉल में सिपाही ने लोगों को गाली दी, अभद्रता की, गोमतीनगर विस्तार स्थित अंतास मॉल का मामला.
🆔ग्रेटर नोएडा- 38 लाख लूट की झूठी सूचना देने वाले 2 लोग गिरफ्तार , बाइक सवारों द्वारा 38 लाख कैश लूटने की दी थी सूचना , युवकों ने पैसा हड़पने की नियत से बनाया था प्लान, CCTV फुटेज और दोनों से पूछताछ में हुआ खुलासा , 38 लाख रुपए लेकर फरार साथियों की तलाश जारी , लूट की झूठी सूचना देने वाले दोनों से पूछताछ जारी , थाना फेस 2 इलाके के सेक्टर 136 का मामला.
[12/06, 2:22 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या – अयोध्या में अब एनएसजी का बनेगा हब
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है
राम मंदिर,अयोध्या की सुरक्षा को लेकर मंजूरी दी.
[12/06, 2:23 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं- गंगा स्नान को आए 3 सगे भाई बहन गंगा में डूबे , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, गोताखोरों ने दो भाई बहनों को सकुशल निकाला बाहर, 11 वर्षीय किशोर निशांत की गंगा में डूबने से हुई मौत, आगरा के कुबेरपुर से गंगा स्नान करने आया था परिवार, उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट का मामला.
🆔एटा- बाइक सवार मां-बेटे को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, बेटे की उपचार के दौरान मौत,मां की हालत गंभीर, बैनामा कराकर लौट रहे मां-बेटे को रोडवेज बस ने रौंदा, दो दिन बाद बेटे की उपचार के दौरान हुई मौत , अवागढ़ थाना क्षेत्र के चुरथरा के पास की घटना.
[12/06, 2:24 pm] +91 94151 97071: 🆔ललितपुर – दहेज न मिलने से क्षुब्ध पति ने पत्नी के साथ किया दुष्कर्म,जीजा के साथ मिलकर पत्नी के साथ किया दुष्कर्म,पीड़िता महिला ने एसपी से शिकायत कर लगाए आरोप,महरौनी पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी लगाया आरोप,ललितपुर के महरौनी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला.
🆔लखीमपुर- SDM के फर्जी हस्ताक्षर करने वाला लेखपाल निलंबित, भाई को 10 लाख के लोन दिलाने को लेकर फर्जी साइन किए, DM के आदेश पर हुई जांच के बाद की गई कार्रवाई, धौरहरा तहसील में तैनात लेखपाल अरविंद ने किया खेल, लेखपाल अरविंद ने SDM सदर के फर्जी साइन किए थे.
[12/06, 2:25 pm] +91 94151 97071: 🆔SKM का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल आएगा लखीमपुर
तिकुनिया कांड में चल रहे मुकदमे का अवलोकन करेगा दल
किसानों के ऊपर चल रहे केस को लेकर पीड़ित परिजनों से मिलेंगे
किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में आएगा प्रतिनिधिमंडल.
🆔मिर्जापुर- पत्थर क्रशर प्लांट में मजदूर की मौत से हड़कंप, प्लांट में बिजली की चपेट में आने से मजदूर की मौत, हादसे के बाद घटनास्थल पर पसरा सन्नाटा, चुनार सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,सोनपुर स्थित पत्थर क्रेशर प्लांट की घटना.
[12/06, 2:26 pm] +91 94151 97071: 🆔बागपत- नाबालिग की “कोख के बच्चे” की कीमत 5 हजार, गांव के बदमाश ने नाबालिग से कई बार किया रेप, गर्भवती होने पर आरोपियों ने कर डाली पंचायत,पीड़िता की मां को 5 हजार रूपये का ऑफर दिया, 5 हजार रूपये लेकर गर्भपात कराने का दबाव बनाया, मां ने आदेश नहीं माना तो हत्या करने की धमकी दी, पुलिस से शिकायत के बाद भी मामले पर एक्शन नहीं,आरोपियों, पंचायत के पंचों पर अब तक एक्शन नहीं हुआ, बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का मामला.
[12/06, 2:28 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ – यूपी में 3 IAS अधिकारियों के तबादले*
धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त GST बने
विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक थे धनंजय शुक्ला
विजय कुमार विशेष सचिव नियुक्ति बनाए गए
विशेष सचिव खनन थे IAS विजय कुमार
डॉक्टर आदर्श सिंह को GST कमिश्नर बनाया गया
आबकारी आयुक्त आदर्श को GST कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज
मिनिस्ती एस 2 महीने की छुट्टी पर गई हैं
आबकारी के साथ सेल्स टैक्स कमिश्नर बने आदर्श सिंह
IAS डॉक्टर मन्नान अख्तर विशेष सचिव खनन बने.
[12/06, 2:31 pm] +91 94151 97071: ✍🏻Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi writes a letter to Education Minsiter Dharmendra Pradhan on the issue of NEET examination.
The letter reads “This is to bring to your immediate and urgent attention the concern over the conduct of the NEET UG 2024 exam by the National Testing Agency (NTA) and the further lapses that have been exposed after the release of results on 4th June. There have been concerns regarding the conduct of the exam, the paper having leaked before the exam, decision on awarding grace marks arbitrarily to students”
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*साइबर ठगों ने महिला से 81 लाख रुपये बैंकों खातों में ट्रांसफर कराकर गायब*
मोहाली पंजाब6जुलाई25*बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ा झटका, मोहाली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत
दिल्ली6जुलाई25*दिल्ली एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र