November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर12जुलाई2023*यूपीआजतक न्यूज़ से अबतक की प्रमुख खबरें

कानपुर12जुलाई2023*यूपीआजतक न्यूज़ से अबतक की प्रमुख खबरें

[12/07, 4:43 am] +91 99189 01800: वॉइस

कानपुर।लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए अक्सर मनगढंत तहरीर लेकर फर्जी एफ आई आर दर्ज कर ली जाती है पुलिस की इसी कार्यप्रणाली से आक्रोशित होकर पत्रकारों ने आज पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर पुनः देश मोर्चा समाचार पत्र के संवाददाता दिग्विजय सिंह व अशवनी पासवान के मामले में जांच कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है बताते चलें कि हरबंश मोहाल
थाना क्षेत्र स्थित घण्टाघर में बने के.डी.ए.द्वारा घोषित बिहारी होटल की अवैध बिल्डिंग की खबर चलाये जाने से खिसियाये होटल की मालकिन अजन्ता साहू ने पत्रकार दिग्विजय सिंह व अशवनी पासवान पर पैसे मांगने के आरोप लगाते हुए आई.जी. आर.एस.में शिकायत दी थी तत्कालीन चौकी प्रभारी प्रभा शंकर ने भी पूरी फुर्ती के साथ मामले की एफ आई आर दर्ज कर ली थी और आनन फानन में शिकायतकर्ता के कर्मचारियों व घर के ही सदस्यों के बयान को आधार बनाकर चार्जशीट दाखिल कर दी थी पत्रकार दिग्विजय सिंह ने बताया कि आज इस घटना क्रम से नाराज पत्रकार साथियो के साथ दोबारा जाँच कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है व हमे पूरा विशवास है कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अपनी जाँच कर निस्पक्ष कार्यवाही करेगी।
[12/07, 7:59 am] Monu shivrajpur: शिवली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी।

लड़की के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप।

शादी के कुछ माह बाद ससुराल वाले अक्सर करते थे दहेज की मांग।

महिला के पिता ने बताया की बेटी की डिलीवरी के ससुराल वालों ने मेरी बेटी की हाथ की नस काटने का किया था प्रयास।

परिवार वालों को जानकारी हुई परिवार वाले मौके पर पहुंचे।

परिवार वालों ने जमकर किया हंगामा।

पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने शव को भिजवाया पोस्टमार्टम।

लड़की रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली है।

पूरा मामला शिवली थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव का।
[12/07, 8:16 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡️लखनऊ में निजी लैबों का फर्जीवाड़ा आया सामने

➡️मामले में सीएमओ ऑफिस से जारी हुआ नोटिस

➡️पैथोलॉजिस्ट 4 जगह दे रही थी फुल टाइम सेवाएं

➡️अस्पताल ही नहीं लैब भी फर्जीवाड़ा करने में पीछे नहीं हैं

➡️चार लैब में फुल टाइम नौकरी के पेपर लगे हुए थे

➡️पैथोलॉजिस्ट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया

➡️अब नए पोर्टल में इनकी करतूत का खुलासा हो रहा है.

#Lucknow
[12/07, 8:16 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡️आधी जुलाई बीतने को, स्कूल ड्रेस, बैग का पैसा नहीं मिला

➡️बेसिक विद्यालयों के बच्चे पुरानी ड्रेस में आ रहे स्कूल

➡️अब तक परिषदीय स्कूलों के बच्चों को नहीं मिला किट

➡️ड्रेस, बैग, जूता-मोजा के लिए दिये जाने वाला पैसा नहीं जारी हुआ

➡️बेसिक शिक्षा विभाग ने पैसा देने का वादा किया था

➡️शुरुआत में ही पैसा खाते में डीवीटी कर दिया जाएगा.

#Lucknow
[12/07, 8:16 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡️डिब्बाबंद दूध,पोषण उत्पादों के दामों में वृद्धि

➡️डिब्बाबंद दूध,पोषण उत्पादों के दामों में 30 फीसदी वृद्धि

➡️डिब्बाबंद दूध,पोषण आहार में महंगाई की मार

➡️प्रति बंद डिब्बे में 135 रुपये से भी ज्यादा की वृद्धि

➡️अब हर माह एक से डेढ़ हजार रुपये का अतिरिक्त खर्च

➡️कम्पनियों ने डिब्बाबंद दूध,आहार के दामों में किया इजाफा.

#Lucknow
[12/07, 8:16 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡️ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे 4 चिकित्सक बर्खास्त

➡️उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई

➡️बाहर की दवा लिखने वाले चिकित्सकों से मांगा जवाब

➡️कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

➡️गोंडा के कटरा बाजार सीएचसी पर तैनात है ऑपरेटर

➡️अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों को बर्खास्त किया जाए-पाठक

➡️बर्खास्त करके नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए-पाठक.
[12/07, 8:16 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡️सेफ सिटी बनाने वाला पहला राज्य होगा यूपी

➡️3 माह में 18 सेफ सिटी बनाने वाला पहला राज्य

➡️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये निर्देश

➡️सभी 17 नगर निगमों का काम पूरा करें-सीएम

➡️3 महीने में सेफ सिटी के रूप विकसित करें-सीएम

➡️गौतमबुद्धनगर को तीन महीने के भीतर पूरा करें.

#Lucknow
[12/07, 8:17 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡️भाजपा का मिशन 2024 के लिए सीट पर स्वाट प्लान

➡️प्लानिंग अब विधानसभा वार सीट पर स्वाट प्लान

➡️लोकसभा की हर विधानसभा सीट का किया जा रहा विश्लेषण

➡️हर सीट पर ताकत कमजोरी अवसर,खतरों को किया गया
शामिल

➡️इसी प्लान के तहत पार्टी तय करेगी चुनाव का रोड मैप

➡️महाजन सम्पर्क अभियान के तहत लोगों में पैठ बनाने में जुटे

➡️पार्टी के हालात क्या है इसपर पर हो रहा मंथन.
[12/07, 8:17 am] Monu shivrajpur: मुरादाबाद

➡️आमिर अली ने डीएम को दिया प्रार्थना पत्र

➡️आमिर से अमित बनने को दिया प्रार्थना पत्र

➡️हिंदू धर्म में बताई अपनी आस्था

➡️पत्नी महक ने सोशल मीडिया के जरिए लगाया आरोप

➡️हिंदू गर्लफ्रेंड से शादी करने को कर रहा है नाटक

➡️मुग़लपुरा क्षेत्र निवासी आमिर ग़ाज़ियाबाद में करता है जॉब.

#Moradabad
[12/07, 8:18 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡️शराब के नशे में आपस में भिड़े दो युवक

➡️मारपीट में युवक ने दूसरे युवक पर फावड़ा से किया हमला

➡️फावड़े से हमले के बाद युवक की मौके पर हुई मौत

➡️युवक की मौत की घटना से गांव में फैली सनसनी

➡️बीकेटी थाना पुलिस सहित एडीसीपी एसीपी मौके पर मौजूद

➡️पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡️बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव की घटना.

#Lucknow
[12/07, 8:20 am] Monu shivrajpur: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*12- जुलाई- बुधवार*

👇
*==============================*

*1* ED डायरेक्टर का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाना गैर-कानूनी, सुप्रीम कोर्ट ने नई नियुक्ति का आदेश दिया, 31 जुलाई तक पद पर रह सकेंगे मिश्रा

*2* ED चीफ संजय कुमार मिश्रा को लेकर SC के फैसले के बाद विपक्षी दलों ने घेरा तो अमित शाह बोले- खुशी मनाने वाले भ्रमित हैं

*3* ‘ED निदेशक कौन है… यह अहम नहीं’, SC के फैसले के बाद हमलावर विपक्ष पर अमित शाह का पलटवार

*4* खड़गे ने विपक्षी दलों के नेताओं को लिखा पत्र, 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में अगली बैठक के लिए किया आमंत्रित.

*5* पंचायत चुनाव में चली TMC की आंधी, 31 हजार सीटों पर जीत; दूसरे स्थान पर BJP, जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ता

*6* बंगाल पंचायत चुनाव में BJP को झटका, वहां भी TMC से हारी जहां लोकसभा और विधानसभा में लहराया था परचम

*7* बृज भूषण सिंह यौन उत्पीड़न के आरोप में केस चलाए जाने और सजा के हकदार, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में किया दावा

*8* बृजभूषण की महिला पत्रकार से बदसलूकी, सवाल पूछने पर जबरन गाड़ी का दरवाजा बंद किया, माइक नीचे गिरा

*9* कोई राजनेता नफरती भाषण न दे, जिससे मामला बढ़े.मणिपुर हिंसा को लेकर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट.

*10* मंत्रालय पर रार: अजित पवार को चाहिए वित्त या गृह, एकनाथ शिंदे ऊर्जा और राजस्व देने को ही तैयार

*11* शिवसेना-NCP में टूट के बीच कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, नवंबर में होगी बस यात्रा

*12* हर साल 15 फीसदी बढ़ेगी एक करोड़ लोगों की पेंशन, सरकार विधानसभा में लाएगी मिनिमम गारंटी इनकम बिल, राजस्थान ऐसा पहला राज्य बनेगा

*13* गहलोत बोले- केंद्र का डबल इंजन तो फेल हो गया, सिंगल इंजन वाली सरकार ज्यादा सुरक्षित ,CM बोले- इसी महीने से फ्री राशनकिट, स्मार्टफोन मिलेंगे, डबल इंजन सरकार जो नहीं कर पाई वो हमारी सिंगल इंजन सरकार ने कर दिया

*14* GST परिषद की 50वीं बैठक: ऑनलाइन गेमिंग पर 28% टैक्स को मंजूरी, सिनेमाघर के अंदर खाने-पीने के सामान होंगे सस्ते

*15* बेंगलुरु की टेक कंपनी में डबल मर्डर, पूर्व कर्मचारी ने MD और CEO को तलवार से काट डाला
*==============================*
[12/07, 8:33 am] Monu shivrajpur: 📺 *_बीबीसी दुनिया_*📺
*_बीबीसी दुनिया में देखिए क्या नेटो में शामिल हो पाएगा यूक्रेन? इंडोनेशिया में निकल धातु का खनन किस तरह बन रहा है परेशानी का कारण।क्यों तालिबान ने अफगानिस्तान में रोके स्वीडन के सभी काम। कैसा रहा पाकिस्तान से भारत आए एक बाइकर का अनुभव। खबरों में और बहुत कुछ देखिए बीबीसी दुनिया_*
[12/07, 8:44 am] +91 96530 95788: लखनऊ

ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे 4 चिकित्सक बर्खास्त

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई

बाहर की दवा लिखने वाले चिकित्सकों से मांगा जवाब

कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

गोंडा के कटरा बाजार सीएचसी पर तैनात है ऑपरेटर

अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों को बर्खास्त किया जाए-पाठक

बर्खास्त करके नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए-पाठक.
[12/07, 8:44 am] +91 96530 95788: लखनऊ

प्रदेश में बिना बताए 742 डॉक्टर गायब हैं

अब सभी डॉक्टरों पर बर्खास्तगी की लटकी तलवार

इन सभी पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है

स्वास्थ्य महानिदेशालय ने शासन को भेजी रिपोर्ट

ऐसे डॉक्टरों को चिह्नित कर उनकी रिपोर्ट भेजी

शासन की ओर से इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है

प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अनुपस्थित हैं डॉक्टर.
[12/07, 8:52 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡️काशी में चल रहीं क्रूज को लेकर अखिलेश का ट्वीट

➡️सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साधा निशाना

➡️मछुआ-निषाद-कश्यप समाज के लोगों का विरोध-अखिलेश

➡️नाविकों ने नाव-घेरा बनाकर क्रूज़ का मार्ग रोका-अखिलेश

➡️काशी में चल रहीं क्रूज का नाविकों ने किया विरोध.
[12/07, 8:52 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡️लखनऊ में निजी लैबों का फर्जीवाड़ा आया सामने

➡️मामले में सीएमओ ऑफिस से जारी हुआ नोटिस

➡️पैथोलॉजिस्ट 4 जगह दे रही थी फुल टाइम सेवाएं

➡️अस्पताल ही नहीं लैब भी फर्जीवाड़ा करने में पीछे नहीं हैं

➡️चार लैब में फुल टाइम नौकरी के पेपर लगे हुए थे

➡️पैथोलॉजिस्ट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया

➡️अब नए पोर्टल में इनकी करतूत का खुलासा हो रहा है.

#Lucknow
[12/07, 9:31 am] +91 98898 09239: राजस्थान के अलवर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 7वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र को मोबाइल पर पब्जी और ऑनलाइन गेम खेलने की लत ऐसी लगी कि उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा. बच्चे को इलाज के लिए दिव्यांग संस्थान के हॉस्टल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मनोरोग चिकित्सक व साइकोलॉजिस्ट की एक टीम बच्चे के इलाज में लगी है.

यह मामला अलवर के मुंगास्का कॉलोनी का है, जहां पर एक 14 साल का बच्चा पिछले 7 महीनों से मोबाइल पर ऑनलाइन गेम और फायर फ्री खेल रहा था. उसे इन गेम की लत ऐसी लगी कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है.बच्चे के परिजनों ने बताया कि उनका बच्चा 14 से 15 घंटे मोबाइल पर गेम ही खेलता रहा था…परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे की हालत ऐसी हो गई है कि वह खाना पीना छोड़कर फायर-फायर बड़बड़ाता रहता है
[12/07, 9:45 am] Monu shivrajpur: *पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में भाजपा ने पिछली बार के मुकाबले किया बेहतर प्रदर्शन, राज्य में अब तक 8,200 सीटों पर जीत दर्ज़ की*

◆ 2018 में भाजपा ने ने 5,779 सीटों पर ही जीत दर्ज़ की थी, अभी 25% सीटों के नजीते आने बाकी हैं।

[12/07, 3:49 pm] Monu shivrajpur: *🔴Whatsapp ने किया नया फीचर लॉन्च, अब यूजर्स छिपा सकते अपना फोन नंबर*
नई दिल्ली : व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड और आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए फोन नंबर गोपनीयता नामक एक नई सुविधा रो आउट करना शुरू की है. व्हाट्सएप बीटा इनफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, नए फीचर्स आईओएस और एनड्रॉयड के लिए बीटा अपडेट का हिस्सा हैं. नवीनतम बीटा अपडेट इंस्टॉल करने के बाद, उपयोगकर्ता कम्यूनटी अनाउन्स्मन्ट ग्रुप इनफो में ‘फ़ोन नंबर गोपनीयता’ नामक एक नया विकल्प देख पाएंगे.
जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फीचर उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप कम्यूनटी में अपने फोन नंबर छिपाकर अपनी गोपनीयता बनाए रखने में मदद करता है. इस सुविधा के साथ, उनका फ़ोन नंबर केवल ग्रुप एडमिन और अन्य लोगों को दिखाई देता है जिन्होंने उन्हें नंबर सेव कर रखा है. यह उपयोगकर्ताओं को बातचीत में अन्य प्रतिभागियों से अपना पूरा फ़ोन नंबर छिपाने में भी मदद करता है. हालाँकि, यह सुविधा केवल ग्रुप के सदस्यों तक ही सीमित है और ग्रुव एडमिन का फ़ोन नंबर हमेशा दिखाई देगा.
*अभी यह फीचर सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध:*
रिपोर्ट में कहा गया है कि समुदायों के लिए नया फ़ोन नंबर गोपनीयता सुविधा कुछ बीटा उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है जो एंड्रॉइड के लिए नवीनतम व्हाट्सएप और आईओएस अपडेट के लिए व्हाट्सएप इंस्टॉल करते हैं, और यह आने वाले दिनों में अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो रहा है.
*2 शॉर्टकट होने की भी उम्मीद:*
इस बीच, पिछले हफ्ते, यह बताया गया था कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एंड्रॉइड बीटा मेंय कम्यूनटी के लिए एक नए समूह सुझाव फीचर पर काम कर रहा था. ग्रुप एडमिन इस अनुभाग का उपयोग करके अन्य ग्रुप के सदस्यों द्वारा किए गए किसी भी अनुरोध को स्वीकृत या अस्वीकार करने में सक्षम होंगे. इस अनुभाग में सुझावों को तुरंत स्वीकृत या अस्वीकार करने के लिए दो शॉर्टकट होने की भी उम्मीद है
[12/07, 3:49 pm] Monu shivrajpur: आगरा

हिमाचल घूमने गए पति-पत्नी दो दिन से लापता

मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने हिमाचल गए थे

दो दिन से संपर्क न होने से परिवार परेशान

दोनों ट्रेवल्स की गाड़ी से गए थे हिमाचल प्रदेश

आगरा के रोहता स्थित सेंथिया एस्टेट कॉलोनी निवासी
[12/07, 3:51 pm] Monu shivrajpur: *राजस्थान*

*भरतपुर में पुलिस कस्टडी में BJP नेता के हत्यारोपी कुलदीप जघीना की हत्या हो गई। हमलावर बस में चढ़े, पुलिसवालों की आंख में मिर्ची डाली और हत्यारोपी को गोलियों से भून डाला। हत्यारोपी के साथी सहित दो पैसेंजर को भी गोली लगी है।*
[12/07, 3:53 pm] Monu shivrajpur: 🅰️हिमाचल प्रदेश की पर्यटन स्थली कसोल में हालत बेकाबू. हर तरफ मुश्किल ही मुश्किल. लगातार बारिश से जल का स्तर बढ़ रहा है. कुल्लू, मनाली में भी दरक रहे पहाड.
मौसम विभाग ने UP और उत्तराखंड में अगले 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।✍️
[12/07, 4:08 pm] Monu shivrajpur: शिवराजपुर क्षेत्र के बुद्धपुर(चक संभालपुर)गांव में राजू पुत्र सूबेदार निचली गंग नहर में कल डूब गया था अभी तक खोजबीन नही हो सकी
[12/07, 4:45 pm] Monu shivrajpur: *उत्तर प्रदेश*

*नोएडा के बादलपुर इलाके में भूरी नामक महिला ने 8 वर्षीय बेटे अंकित की हत्या कर दी और डेडबॉडी को 150 KM दूर जिला संभल में फिंकवा दिया।*

अंकित ने मां को पड़ोसी ओमपाल संग न्यूड हालत में देख लिया था। बदनामी के डर से मां ने बेटे की हत्या कर दी।

मां भूरी, बॉयफ्रेंड ओमपाल सहित मानक, अमर सिंह गिरफ्तार हैं।
[12/07, 4:45 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली*

लोकसभा चुनाव के पहले BJP का ट्रेनिंग अभियान

पंचायत सदस्यों, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ट्रेनिंग

ट्रेनिंग के लिए BJP ने देशभर में तीन केंद्र बनाए हैं

हरियाणा, पश्चिम बंगाल और गुजरात में 3 केंद्र बने

कैलाश विजयवर्गीय और विनय सहस्त्रबुद्धे बने इंचार्ज

हरियाणा में जम्मू-कश्मीर,लद्दाख के सदस्यों की ट्रेनिंग

हरियाणा में हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड के सदस्यों की ट्रेनिंग

हरियाणा में राजस्थान के पंचायत सदस्यों की ट्रेनिंग होगी

गुजरात में गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा के लोगों की ट्रेनिंग होगी

गुजरात में MP ,छत्तीसगढ़ के पंचायत सदस्यों की ट्रेनिंग

पश्चिम बंगाल में बिहार, झारखंड, असम वालों की ट्रेनिंग

पश्चिम बंगाल में अरुणाचल, त्रिपुरा के सदस्यों की ट्रेनिंग

पश्चिम बंगाल में मिजोरम, अंडमान के सदस्यों की ट्रेनिंग

15 अगस्त तक ट्रेनिंग कार्यक्रम पूरा करने का लक्ष्य रखा.
[12/07, 4:48 pm] +91 96530 95788: *बिठूर पुलिस ने चोरों को पकड़ा पकड़कर थाने ले कर आए पूछताछ जारी*

सूचना कंफर्म करे
[12/07, 4:48 pm] Monu shivrajpur: दिल्ली

➡️BJP विस्तार कार्यालय में चल रही बैठक खत्म

➡️पिछले लोकसभा चुनाव में हारी सीटों की समीक्षा

➡️BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक

➡️करीब 5 घंटे चली बैठक में हारी सीटों की समीक्षा.

#Delhi
[12/07, 4:48 pm] Monu shivrajpur: फर्रुखाबाद

➡️फर्रुखाबाद में मोबाइल लूट गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

➡️मोबाइल लूट गिरोह के 3 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

➡️तीन युवकों के पास से बरामद हुए आधा दर्जन मोबाइल

➡️गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार

➡️थाना कमालगंज पुलिस ने भटपुरा मोड़ से गिरफ्तारी की.

#Farrukhabad
[12/07, 4:48 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡️वृहद वृक्षारोपण के संबंध में वेबिनार का आयोजन

➡️वेबिनार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल

➡️नगर निकाय से जुड़े अधिकारी,जनप्रतिनिधि शामिल.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.