June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर12जनवरी24*कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना बिठूर पुलिस को मिली सफलता

कानपुर12जनवरी24*कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना बिठूर पुलिस को मिली सफलता

कानपुर12जनवरी24*कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना बिठूर पुलिस को मिली सफलता

-मंधना चौराहे पर स्थित टेलीकॉम मोबाइल की दुकान से हुई थी चोरी, शातिर अपराधियों को चोरी किये

माल के साथ किया गया गिरफ्तार

-चोरी की घटना का किया 72 घन्टे के अन्दर सफल अनावरण

-चोरी किये गये माल की शत प्रतिशत बरामदगी की गयी

-व्यापारियों में आयी खुशी की लहर

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 12.01.2024 को थाना बिठूर कानपुर नगर की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 मु0अ0सं0 007/2024 धारा 380/457 आईपीसी थाना बिठूर कानपुर नगर का 72 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये शत प्रतिशत माल की बरामदगी की गयी।

घटनाक्रमः- दिनांक 09.01.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 007/2024 धारा 380/457 आईपीसी बनाम

अज्ञात चोर पंजीकृत हुआ। उक्त अभियोग की घटना का खुलासा थाना बिठूर पुलिस व सर्विलांस टीम व मुखबिर खास के संयुक्त प्रयास से अभियुक्तगण 1. अंकित गौतम पुत्र शिवकुमार गौतम नि) मोहम्मदपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र करीब 21 वर्ष 2. जितेन्द्र कुशवाह पुत्र गयाप्रसाद नि० अवधपुरी कच्ची मढईया थाना कल्यानपुर कानपुर नगर मूल पता गौरी मऊ थाना फतेपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष 3. सूरज कुशवाह पुत्र गयाप्रसाद नि० अवधपुरी कच्ची मढईया थाना कल्यानपुर कानपुर नगर मूल पता गौरी मऊ थाना फतेपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष के कब्जे से चोरी करने के उपकरण व मुकदमा उपरोक्त में चोरी किया गया शत प्रतिशत माल दो अदद एंड्राइड मोबाइल फोन व 13 अदद हाथ घड़ी स्पोर्टस व 114 अदद साधारण हाथ घड़ी विभिन्न कम्पनी व 26 अदद कीपेड मोबाइल विभिन्न कम्पनी व 10 अदद माइक्रो चिप व 10 अदद ईयर बड्स मय डिब्बे विभिन्न कम्पनी व 5 अदद व्लू टूथ स्पीकर व 4 अदद स्मार्ट घडी व 861 रुपये व चोरी करने का सामान दो अदद छोटे-बडे सब्बल व एक अदद हथौडा व एक अदद प्लास व एक अदद तार कटर के ब्लू बर्ड तिराहे से बरामद करते हुये मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तगण उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 380/457/411 भादवि से अवगत कराते हुये समय 07.00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0न्या० भेजा जा रहा है। पुलिस बल की उक्त कार्यवाही से क्षेत्र की जनता व व्यापारियों द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की जा रही है। उपरोक्त घटना के सफल अनावरण के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय द्वारा पुलिस टीम को 25000/- रुपये की धनराशि का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।

बरामद माल –

1. दो अदद एंड्राइड मोबाइल फोन

2. 13 अदद हाथ घड़ी स्पोर्टस

3. 114 अदद साधारण हाथ घड़ी विभिन्न कम्पनी

4. 26 अदद कीपेड मोबाइल विभिन्न कम्पनी

5. 10 अदद माइक्रो चिप

6. 10 अदद ईयर बड्स मय डिब्बे विभिन्न कम्पनी

7.5 अदद व्लू टूथ स्पीकर

8. 4 अदद स्मार्ट घडी

9. 861 रुपये

10. चोरी करने का सामान दो अदद छोटे-बडे सब्बल व एक अदद हथौडा व एक अदद प्लास व एक अदद तार कटर

नाम व पता अभियुक्तगण –

1. अंकित गौतम पुत्र शिवकुमार गौतम नि० मोहम्मदपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र करीब 21 वर्ष ।

2. जितेन्द्र कुशवाह पुत्र गयाप्रसाद नि० अवधपुरी कच्ची मढईया थाना कल्यानपुर कानपुर नगर मूल पता गौरी मऊ थाना फतेपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष ।

3. सूरज कुशवाह पुत्र गयाप्रसाद नि० अवधपुरी कच्ची मढईया थाना कल्यानपुर कानपुर नगर मूल पता गौरी मऊ थाना फतेपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष ।

आपराधिक इतिहासः-

मु0अ0सं0 007/2024 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना बिठूर कमि) कानपुर नगर

गिरफ्तार करने वाली टीम –

1. प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह थाना बिठूर कानपुर नगर

2.30नि0 राजकुमार थाना बिठूर कानपुर नगर

3.30नि0 शुभम देशवाल थाना बिठूर कानपुर नगर

4. 30नि0 प्रमोद कुमार थाना बिठूर कानपुर नगर

5.30नि0 पुष्पेन्द्र सिंह थाना बिठूर कानपुर नगर

6.हे0कां0 1109 विपिन कुमार थाना बिठूर कानपुर नगर

7. कां0 2598 रणदीप थाना बिठूर कानपुर नगर

8. कां0 5077 प्रदीप सिंह थाना बिठूर कानपुर नगर

9.कां0 1599 आशीष कुमार थाना बिठूर कानपुर नगर

सर्विलांस/स्वाट टीमः-

1.30नि0 शिवप्रताप सिंह (प्रभारी स्वाट/ सर्विलांस टीम)

2. हे0का0 सैय्यद मोहम्मद इमरान -स्वाट टीम

3. कां० अवधेश कुमार-स्वाट टीम

4. कां0 धर्मेन्द्र सिंह-सर्विलांस टीम

प्रभारी निरीक्षक थाना बिठूर कमि0 कानपुर नगर

*थाना बिठूर के मंधना क्षेत्र में मोबाइल दुकान में चोरी के खुलासे एवं 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में डीसीपी पश्चिम महोदय द्वारा दी गयी बाइट।*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.