March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर11मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कानपुर11मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[5/11, 13:12] Monu shivrajpur: कानपुर ‼️‼️

गोविंदनगर सीट से BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मोर्चा खोल दिया

मैथानी ने CM, कमिश्नर और DM को चिट्ठी भेज PWD पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

उन्होंने उन कामों की लंबी-चौड़ी लिस्ट जारी की है, जहां काम घटिया हुआ

कई जगह पहले से बनी सड़क को ब्लैकटॉप कर सड़क बनाने का पूरा पेमेंट लिया गया

आरोप एग्जिक्यूटिव इंजिनियर (Ex En) एसपी ओझा और मुकेश चंद्र शर्मा पर है
[5/11, 14:10] Monu shivrajpur: महोबा के सहायक जिला सूचना अधिकारी सतीश कुमार यादव द्वारा भगवान परशुराम जी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी करने पर उनको उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया है…
[5/11, 16:57] +91 79913 76136: बिल्हौर ब्रेकिंग,

विल्हौर विधायक के आदेशों की अवेहलना करते हुए अधिकारियों द्वारा उडाई जा रही है खुलेआम धज्जियां,

विल्हौर विधायक भाजपा के गांव के भ्रमण के दौरान शिवराजपुर विकास खंड महराज नगर में अपात्र अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की सूची के सम्बंध में मिली थी खामियां

बिल्हौर भाजपा विधायक राहुल बच्चा ने एसडीएम बिल्हौर को दी थी ग्रामीणांचलों की राशन कार्ड से सम्बन्धित जानकारियां,

एसडीएम बिल्हौर ने राशनिंग विभाग को निर्देशित करते हुए तत्काल प्रभाव से गांव में खुली बैठक व सर्वेकर दिया था सम्वंधित लेखपाल व खंड विकास अधिकारी को निर्देश,

 

लेकिन अधिकारियों ने सर्वे कराना तो दूर अभी तक एसडीएम बिल्हौर के द्वारा जारी आदेश पत्र को गांव में जाकर कुछ छुआ तक नहीं,

 

और न ही हुई कोई बैठक व सर्वे,
न ही लेखपाल के द्वारा रिपोर्ट तैयार कर पात्रता व अपात्रता श्रेणी के लोगों का किया निरीक्षण व चयन,

अब देखना होगा कि अधिकारियों के आदेश ऐसे ही जारी होते रहेंगे, और रद्दी की टोकरी में हवा खाते रहेंगे,

बिल्हौर विकास खंड के महाराज नगर ग्राम सभा का पूरा है मामला,

 

जिलाधिकारी महोदया के चौपाल कार्यक्रम को लेकर आयी थी अधिकारियों में मचा हड़कंप, लेकिन किन्हीं कारणों वश नहीं पहुंच सकी थी चौपाल कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया
[5/11, 19:58] Monu shivrajpur: DGP मुकुल गोयल हटाये गये ,

प्रशासनिक कार्यों में रुचि न लेने के कारण हटाए गए
[5/11, 20:23] +91 74088 46639: ब्रेकिंग बिल्हौर

नही थम रहे अपराध बिल्हौर पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराध चरम पर जिसका आज एक और नजीर दिन दहाड़े अपराधियों ने की लूट अपराध रोकने में नाकाम बिल्हौर

थानाध्यक्ष बिल्हौर से नही संभल रहा बिल्हौर थाना अपराधी हुए बेलगाम
यस पी आउटर के अथक प्रयासों के बाद भी बिल्हौर पुलिस नही करना चाहती अपनी कार्यशैली में परिवर्तन आखिर कब और कैसे लगेगी बिल्हौर अपराधियों पर लगाम

About The Author

Taza Khabar