October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर11जून*पनकी पुलिस ने लापता बेटी को परिजनों को सुपुर्द किया*

कानपुर11जून*पनकी पुलिस ने लापता बेटी को परिजनों को सुपुर्द किया*

कानपुर11जून*पनकी पुलिस ने लापता बेटी को परिजनों को सुपुर्द किया*

कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी के अंतर्गत चौकी क्षेत्र पनकी मंदिर के गंगागंज चौराहे पर लगभग 3 वर्ष की जानवी नाम की बेटी सड़क पर घूम रही थी जिसे क्षेत्रीय लोगों ने काफी पूछताछ की पर कोई पता न चल सकने पर चौकी पनकी मंदिर तक पहुंचा दिया गया जहां से उसे थाना पनकी में महिला आरक्षी की देखरेख में रखा गया घटना प्रातः 11:30 बजे के करीब की है परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु थाना व चौकी तक कोई सूचना न देने पर वह देर शाम तक महिला आरक्षी सोनिया सिंह व अंजनी ने देखभाल कर उसे थाने पर सुरक्षित रखा गया फोटो वायरल होने पर क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर परिजनों को जानकारी मिली की बेटी थाना पनकी में मौजूद है जहां सूचना पर पहुंचे परिजन अपनी बेटी की काफी खोजबीन करने के बाद पता न चलने पर थाने सूचना देने के लिए आ रहा था कि रास्ते में लोगों ने जानकारी कर बताया कि आपकी बेटी थाना पनकी में मौजूद है जिसकी वीडियो वायरल है थाने पर मौजूद महिला हेल्प डेस्क प्रभारी अनामिका सिंह व पहले पर तैनात अंजनी ने लिखा पढ़ी करा कर पिता संजय पाल व बाबा परशुराम पाल को सुपुर्द किया गया परिजनों के चेहरे खिल गए उन्होंने पुलिस की इस कर्तव्यता को धन्यवाद दिया

Taza Khabar