October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर10जून*पनकी पेंशनर समाज ने कल्यानपुरयूनियन बैंक खाता धारकों को शर्बत पिलाया

कानपुर10जून*पनकी पेंशनर समाज ने कल्यानपुरयूनियन बैंक खाता धारकों को शर्बत पिलाया

कानपुर10जून*पनकी पेंशनर समाज ने कल्यानपुरयूनियन बैंक खाता धारकों को शर्बत पिलाया

कमिश्नरेट कानपुर नगर आज दिनांक 10 जून 2022 को यूनियन बैंक शाखा आवास विकास कल्याणपुर में बैंक में आने वाले खाताधारकों को इस भीषण गर्मी में राहत देने के लिए शरबत पिलाकर ठंडा पन महसूस कराया गया । खाताधारकों ने खुशी जाहिर की पेंशनर समाज पनकी को धन्यवाद दिया गया पेंशनर समाज के लोगों ने प्रातः 11:00 बैंक शाखा यूनियन बैंक अरमापुर
आवास विकास कल्याणपुर में पहुंचकर व्यवस्था करके चीनी व रूह अफजा एवं वर्फ को मिलाकर शरबत का वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया। इस समय भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए एक सहारा एक गिलास शरबत बन जाता है शरबत वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पी.एन . लाल मंत्री एस . के .गुप्ता सह मंत्री वीके माथुर कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य सदस्य साथ ही शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार राय समस्त बैंक स्टाफ अपूर्वा पांडे रानी वर्मा रितु त्रिपाठी यशदीप रजत अवधेश प्रकाश शर्मा ने मिलकर सहयोग प्रदान किया

कानपुर नगर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट यूपीआजतक

Taza Khabar