कानपुर07अगस्त2023*पनकी थाना क्षेत्र में छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले दोनों अभियुक्त गिरफ्तार।
पनकी थाना क्षेत्र में छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले अभियुक्तों की गिरफ़्तारी पनकी पुलिस द्वारा गोविन्दनगर पुलिस के सहयोग से कर ली गई है ।
अभियुक्तों का विवरण –
क – रोहित सचान पुत्र आनंद सचान , एच 120 थाना गुजैनी निवासी
ख – अर्जुन पुत्र सुशील कुमार एच 133 थाना गुजैनी
इन अभियुक्तों द्वारा मोबाइल लूट की घटना भी कारित की गई थी जिसके वीडियो फूटेज प्राप्त हुये है । अभियुक्त अर्जुन को गोविंदनगर पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में दिनांक 5/08 को गिरफ़्तार किया था वहीं अभियुक्त रोहित सचान जिसने अपने हाथ से दुपट्टा खींचा था को आज गिरफ़्तार कर लिया गया है ।इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति कभी भी ना हो इसके लिए कानपुर पुलिस द्वारा विधि में उपलब्ध कठोरतम कार्यवाही की जा रही है ।
More Stories
मिर्जापुर : 30जुलाई 25 *सेमफोर्ड स्कूल, बसही, मीरजापुर में पदस्थापन समारोह 2025 का भव्य आयोजन*
सहारनपुर30जुलाई25*थाना देवबन्द पुलिस ने शातिर नशा तस्कर किया गिरफ्तार कब्ज़े से दस ग्राम स्मैक बरामद…..*
सहारनपुर30जुलाई25*थाना कोतवाली मण्डी पुलिस के हत्थे चढ़ा पोक्सो एक्ट के मुकदमे का वांछित आरोपी…..*