[06/07, 9:06 pm] Monu shivrajpur: 🆔कानपुर:विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर 3 युवकों से ठगी,वीजा दिलवाने के नाम पर 3 युवकों को बनाया शिकार,विदेश में नौकरी के नाम पर 3 लोगों से 30 लाख की ठगी ,ठगी के बाद पीड़ित ने गुजैनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई,मेसर्स कोरियर फाइंडर नाम की कंपनी ने युवकों से की ठगी,डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार से पीड़ित युवकों ने की शिकायत.
[06/07, 9:12 pm] Monu shivrajpur: *✅1996 में हुए लाजपत नगर ब्लास्ट में SC ने 4 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई*
[06/07, 9:12 pm] Monu shivrajpur: *मीडिया अपडेट*-
हमीरपुर नेशनल हाईवे के एक छोटे हिस्से से भारी वाहनों को स्टेट हाईवे पर किए गए डाइवर्जन को उच्चाधिकारियों के निर्देशों के क्रम में तत्काल प्रभाव से पूर्ववत् कर दिया गया है।
[06/07, 9:13 pm] Monu shivrajpur: 🅰️प्रयागराज पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी ओटीआर की प्रक्रिया पूरी करेंगे, पीसीएस मेंस के लिए उन्हीं के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ओटीआर के बाद अभ्यर्थियों से संबंधित सभी जानकारी आयोग के पास उपलब्ध रहेगी। FTR
[06/07, 9:13 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली*
*बीजेपी संगठन में बदलाव और केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ गुरुवार को बैठक की. इसमें गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. हालांकि नड्डा कुछ देर बाद दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए. इसके बाद करीब दो घंटे तक अमित शाह और पीएम मोदी की बैठक चली.*
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु