कानपुर06जुलाई23*कोहना पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह को दबोचा।
कानपुर नगर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
कानपुर नगर के कोहना पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह को दबोचा 14 दोपहिया वाहन चोरी के साथ पांच शातिर चोर पुलिस की हिरासत में, चोरी की बाइक ग्रामीण क्षेत्र में बेचने का काम धड़ल्ले से करते थे शातिर वाहन चोर, चोरों के अन्य साथियों की कर रही है पुलिस तलाश।
कानपुर नगर के गुरुवार कोहना पुलिस ने पांच शातिर बाइक चोरों के साथख चोरी की 14 मोटर साइकिल करी बरामद। शातिर अपराधी गिरोह का सरगना विकास को ग्वालटोली से पुलिस ने किया गिरफ्तार और पुलिस मुखबिर की निशानदेही पर अन्य अपराधियों को पुलिस ने दबिश देकर उन्नाव और कानपुर के अन्य स्थानों से किया गिरफ्तार चुराई गई बाइकों कानपुर जनपद से चुराई गई थी।वही गिरोह के सरगना विकास की अपराधिक हिस्ट्री पुलिस ने की है उजागर आपको बता दें थाना कोना प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में और सर्वर लायंस टीम कि साधा सहयोग से अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार किए गए वही टीम को 20,000 की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*