कानपुर06जुलाई23*कोहना पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह को दबोचा।
कानपुर नगर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
कानपुर नगर के कोहना पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह को दबोचा 14 दोपहिया वाहन चोरी के साथ पांच शातिर चोर पुलिस की हिरासत में, चोरी की बाइक ग्रामीण क्षेत्र में बेचने का काम धड़ल्ले से करते थे शातिर वाहन चोर, चोरों के अन्य साथियों की कर रही है पुलिस तलाश।
कानपुर नगर के गुरुवार कोहना पुलिस ने पांच शातिर बाइक चोरों के साथख चोरी की 14 मोटर साइकिल करी बरामद। शातिर अपराधी गिरोह का सरगना विकास को ग्वालटोली से पुलिस ने किया गिरफ्तार और पुलिस मुखबिर की निशानदेही पर अन्य अपराधियों को पुलिस ने दबिश देकर उन्नाव और कानपुर के अन्य स्थानों से किया गिरफ्तार चुराई गई बाइकों कानपुर जनपद से चुराई गई थी।वही गिरोह के सरगना विकास की अपराधिक हिस्ट्री पुलिस ने की है उजागर आपको बता दें थाना कोना प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में और सर्वर लायंस टीम कि साधा सहयोग से अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार किए गए वही टीम को 20,000 की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*