April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06जुलाई*जल निगम का पाइप लीकेज सड़कों पर बह रहा पानी*

कौशाम्बी06जुलाई*जल निगम का पाइप लीकेज सड़कों पर बह रहा पानी*

कौशाम्बी06जुलाई*जल निगम का पाइप लीकेज सड़कों पर बह रहा पानी*

*घरों में पहुंच रहा गंदा पानी सड़क हो रही है खराब*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लाक के अंतर्गत आदमपुर नादिर अली में डेरवा के पास जल निगम की सप्लाई का पानी दो जगह लीकेज होने से पानी सड़कों पर बह रहा है सप्लाई बंद होने के बाद सड़क का गंदा पानी पाइप में खींच लेता है और जब दोबारा सप्लाई दी जाती है तो लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंचता है जल निगम के पाइप लीकेज के चलते सड़के खराब हो रही हैं सड़क में जलभराव रहता है सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं लेकिन जिम्मेदार देखने वाले अंजान बने हुए हैं सड़के खराब होने से लोगों को आवागमन में भी दिक्कत होती है कई बार मामले की शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की लेकिन 14 महीने बीत जाने के बाद भी सप्लाई का पानी सड़क पर बहना बंद नहीं हो सका है जिससे अधिकारियों के कार्य करने की क्षमता का अंदाजा लगाया जा सकता है

ग्राम प्रधान का भी गजब का कारनामा देखने को मिल रहा है जल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रधान होते हैं लेकिन चौपट व्यवस्था पर वह भी अनदेखा कर रहे है हर्रायपुर से बसेड़ी जाने वाले मार्ग में डेरवा ग्राम में दो जगह से सप्लाई का पानी निकल रहा है जिससे रोड पर पानी भर जाने के कारण रोड भी खराब हो चुकी है सड़क पर जलभराव और गड्ढे होने से आमजन मानस को आने-जाने की दिक्कत होती है यह एक दिन का नहीं है बीते 14 महीने से सड़कों पर जलभराव के चलते सड़कें खराब हो चुकी हैं आखिर सड़क खराब होने से होने वाले नुकसान की भरपाई किस अधिकारी के वेतन से कराई जाएगी ग्राम वासियों का कहना है कि कई बार एप्लीकेशन देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है योगी सरकार के अधिकारी जल बचाओ अभियान में जहां विफल नजर आ रहे है वही महीना में लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है जिसे अधिकारी भी नजरअंदाज कर रहे हैं

 

About The Author