कानपुर ब्रेकिंग✍️✍️
कानपुर05जुलाई23*बाबा आनंदेश्वर मंदिर मे मां गंगा जी की आरती का आयोजन किया गया।
कानपुर से मोनू सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक।
आज विश्व हिंदू एकता शक्ति सेवा समिति की ओर से बाबा आनंदेश्वर मंदिर मे मां गंगा जी की आरती का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी जी ने बताया कि वह विभिन्न जगहों पर गंगा जी की आरती का आयोजन करते रहते हैं परंतु आनंदेश्वर घाट पर पहली बार आरती का आयोजन कर रहे हैं और वह निरंतर प्रत्येक रविवार को आरती का आयोजन कराने का भरपूर प्रयास करेंगे तथा जनता से अपील करें की मां गंगा जी की आरती में सम्मिलित होकर आरती को भव्य बनाने का प्रयास करें मां गंगा सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्याम गुप्ता जी राष्ट्रीय सचिव नितिन तिवारी जी जिला अध्यक्ष महिला प्रीति साहू जी जिला उपाध्यक्ष गिरिजेश निगम जी जिला कोषाध्यक्ष रवि साहू जी जिला सचिव अंजू श्रीवास्तव जी जिला सह मीडिया प्रभारी रवि शर्मा जी समाजसेवी अजीत कुमार अंकित रघु यादव प्रकाश शर्मा सौम्या गुप्ता आरती बाजपेई व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे

More Stories
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है