May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर05जुलाई23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज की खास खबरें

कानपुर05जुलाई23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज की खास खबरें

[05/07, 10:58 am] +91 91252 87657: स्वकर आप्तियों हेतु कैंप का आयोजन आज दिनांक 5.7.2023 प्रातः से 07.07.2023 को तक प्रातः 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जा रहा है जिसमे वार्ड नंबर.01,02,04,05,09,10,11 की आप्तियां वार्ड न 4 स्थिति पूर्व कार्यालय बिल्डिंग में और वार्ड 03,06,07,08 की आप्तियाँ हेतु कार्यालय नगर पंचायत में ली जाएंगी।
आप सभी वार्ड सभासदों से अनुरोध है की आपके वार्ड के लोगों को नवीन कर के संबंध में जो भी आपातियां है इन तीन दिवसीय कैंप में दिलवाना सुनिश्चित करे उसके बात किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
आपत्ति हेतु फॉर्म को में कर्मचारियों के पास उपलब्ध हैं।
आज्ञा से
अधिशाषी अधिकारी
नगर पंचायत शिवराजपुर
कानपुर नगर
[05/07, 11:11 am] Monu shivrajpur: *घाटमपुर/साढ़ गोपालपुर में हुए एक्सीडेंट में दो सगे भाइयों के मृत होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिल रही है
[05/07, 11:18 am] Monu shivrajpur: देहरादून

उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल

और चंपावत जिले मे भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

बुधवार से आठ जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी

चमोली जिले में कल रात से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त

बदरीनाथ नेशनल हाईवे चार जगह पर पहाड़ी से मलवा गिरने से बंद।

छिनका ,बाजपुर, हाथी पर्वत के समीप नेशनल हाईवे बंद।

यात्रियों ओर स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी।
[05/07, 11:18 am] Monu shivrajpur: यूपी-IAS वेंकटेश्वर लू को UPSRTC का नया चेयरमैन बनाया गया है

IAS वेंकटेश्वर लू के पास प्रमुख सचिव परिवहन का भी है चार्ज
[05/07, 11:18 am] Monu shivrajpur: यूपी-IAS G S नवीन कुमार 2007 को चकबंदी आतुक्त का अतिरिक्त चार्ज।

IAS जी एस नवीन कुमार के पास है राहत आयुक्त का चार्ज।
[05/07, 11:35 am] Monu shivrajpur: *लखनऊ*

BJP सांसदों के खराब प्रदर्शन से जेपी नड्डा नाराज

2024 के लोकसभा चुनाव में कट सकता है टिकट

भाजपा ने जून में चलाया था महासंपर्क अभियान

लाभार्थी सम्मेलन में सांसद नहीं जुटा पाए भीड़

सम्मेलन में भीड़ न जुटा पाना पड़ सकता भारी

ऐसे सांसदों पर कार्रवाई करने के मूड में भाजपा

सम्मेलन में 10 हज़ार लोगों को जुटाने का लक्ष्य था

नोएडा,कन्नौज,जौनपुर,हाथरस में नहीं जुटी भीड़

बहराइच,घोसी और लालगंज में बेहद कम भीड़ जुटी

नड्डा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मांगी थी रिपोर्ट
[05/07, 11:38 am] Monu shivrajpur: 🆔बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट
आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला
मध्य प्रदेश के सीधी में शर्मनाक घटना-मायावती
‘इस अमानवीय कृत्य की जितनी निन्दा की जाए वह कम’
[05/07, 11:38 am] +91 96950 85202: शिवराजपुर लाइट के कारनामे 5 मिनट आने के बाद तुरंत काट दी गई लाइट किसी भाई को लाइट के से में कोई जानकारी हो तो देने का कष्ट करें पावर हाउस का नंबर लगाने पर कवरेज एरिया के बाहर जा रहा है ये है शिवराजपुर पावर हाउस के कारनामे
[05/07, 11:40 am] Monu shivrajpur: *सामने आई इंस्पेक्टर की शर्मनाक करतूत*👆

*थाने में तैनात महिला जवानों से करता था अश्लीलता*👆

रात में करता था व्हाट्सएप्प पर गंदी बात कॉल,

*जहां चाहोगी वहां ड्यूटी लगवा दूंगा’ मनचाही ड्यूटी का ऑफर देकर अपने पास बुलाता था*

एसएसपी को भेजा गया इंस्पेक्टर की करतूत का एक पत्र साथ में महिला सिपाहियों को की गई गंदी व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी भेजा गया

*महिला सिपाहियों को ऑफिस में जब किसी काम को बुलाता था तो अपने ऑफिस का दरवाजा बंद कर लेता था*

*इंस्पेक्टर की महिला सिपाहियों से की गई आपत्तिजनक चैट भी एसएसपी को भेजी गई*

एसएसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को किया लाइन हाजिर

पत्र में दावा किया गया है कि थाने में तैनात महिला सिपाहियों के बयान दर्ज कराए जाएं तो इंस्पेक्टर की करतूत सामने आ जाएगी। हालांकि, *पत्र पर जो नंबर दर्ज है वो थाने के ही एक पुरुष सिपाही का है।*

एसएसपी *हेमराज मीना* का कहना है कि अगर महिला सिपाहियों ने इस तरह के आरोप लगाए हैं तो इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी। इंस्पेक्टर के दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने सीओ कटघर को दिए गए मामले की जांच के आदेश

*मुरादाबाद के कटघर थाने का मामला*
[05/07, 11:45 am] Monu shivrajpur: *क्या एसडीएम ज्योति मौर्य को नौकरी से हटा दिया गया? जानें क्या है सोशल मीडिया में चल रही खबर की सच्चाई*

दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई ऐसे वीडियो चल रहे हैं जिसमें दिखाया जा रहा है कि एसडीएम ज्योति मौर्य पर योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। लेकिन यह सच्चाई नहीं है। उन्हें पद से अभी हटाया नहीं गया है न ही उनके खिलाफ अभी कोई जांच बिठाई गई है। लेकिन उम्मीद है कि एक कमेटी जल्द ही उनकी जांच कर सकती है।

*पीसीएस अधिकारी को कौन बर्खास्त कर सकता है?*

पीसीएस अधिकारी को राज्य सरकार बर्खास्त कर सकती है। अगर कोई अधिकारी जांच में भ्रष्टाचार को दोषी पाया जाता है या किसी गंभीर क्राइम में लिप्त होता है तो इस स्थिति में सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है। इसके अलावा कोई पुरुष कर्मचारी दुष्कर्म जैसे मामले में लिप्त पाया जाता है और अदालत से उसे सजा होती है तो उसे सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है।

*तथाकथित प्रेमी मनीष दुबे की नौकरी भी खतरे में*

भ्रष्टाचार के आरोप में घिरीं एसडीएम ज्योति मौर्या के साथ-साथ अब उनके तथाकथित प्रेमी कमांडेंट मनीष दुबे की नौकरी खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। दरअसल जब यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचा तो होमगार्ड हेड क्वार्टर ने प्रयागराज में तैनात डीआईजी को मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीजीपी ने कहा है कि पूरी तरह से जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

*कौन है कमांडेंट मनीष दुबे*

मनीष दुबे गाजियाबाद में होमगार्ड के कमांडेंट के पद पर पोस्टेड हैं। एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या के मुताबिक कमांडेट मनीष दुबे की पत्नी भी परिवार के उजाड़ने का आरोप लगा रही हैं। ऐसे में कमांडेंट मनीष दुबे बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि मनीष दुबे के ऊपर किस कानून के तहत कार्रवाई होती है। मनीष दुबे के तथाकथित चैट भी वायरल हुए हैं।

[05/07, 2:03 pm] +91 99355 23982: कानपुर ब्रेकिंग
बिल्हौर तहसील में फैला मानकविहीन अस्पतालों का मकड़जाल। बिल्हौर शिवराजपुर उत्तरीपुरा में बरसात आते ही झोला छाप डाक्टरों की चल रही बल्ले बल्ले।
मरीजों को जमकर लूट रहे झोला छाप डॉक्टर।
उत्तरीपुरा में नदिया रोड के सामने जी टी रोड पर एक नर्स जमकर कर रही है गलत काम। स्वास्थ महकमा जानकर बना है अनजान।
[05/07, 2:09 pm] Monu shivrajpur: शिवराजपुर ब्लाक में बन रहे आगनवाड़ी केंद्र में एसडीएम बिल्हौर ने रोक लगा दी है।ब्लाक के पिछले हिस्से पोस्ट ऑफिस गली के रोड पर से ही आगनवाड़ी केंद्र की दीवार उठाई जा रही थी।कई लोगो के हस्ताछेप के बाद बिल्हौर एसडीएम ने रोक लगाकर काम को रुकवा दिया है
[05/07, 2:33 pm] +91 91250 80673: स्वकर आप्तियों हेतु कैंप का आयोजन आज दिनांक 5.7.2023 प्रातः से 07.07.2023 को तक प्रातः 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जा रहा है जिसमे वार्ड नंबर.01,02,04,05,09,10,11 की आप्तियां वार्ड न 4 स्थिति पूर्व कार्यालय बिल्डिंग में और वार्ड 03,06,07,08 की आप्तियाँ हेतु कार्यालय नगर पंचायत में ली जाएंगी।
आप सभी वार्ड सभासदों से अनुरोध है की आपके वार्ड के लोगों को नवीन कर के संबंध में जो भी आपातियां है इन तीन दिवसीय कैंप में दिलवाना सुनिश्चित करे उसके बात किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
आपत्ति हेतु फॉर्म को में कर्मचारियों के पास उपलब्ध हैं।
आज्ञा से
अधिशाषी अधिकारी
नगर पंचायत शिवराजपुर
कानपुर नगर
[05/07, 2:36 pm] +91 98898 55253: शिवराजपुर ब्लाक में बन रहे आगनवाड़ी केंद्र में एसडीएम बिल्हौर ने रोक लगा दी है।ब्लाक के पिछले हिस्से पोस्ट ऑफिस गली के रोड पर से ही आगनवाड़ी केंद्र की दीवार उठाई जा रही थी।कई लोगो के हस्ताछेप के बाद बिल्हौर एसडीएम ने रोक लगाकर काम को रुकवा दिया है
[05/07, 6:13 pm] Monu shivrajpur: शिवराजपुर शिवली रोड तिराहे पर लगे बिजली के पोल में करंट उतर रहा है नगर पंचायत के अधिकारी कृपया करके ध्यान दें एक व्यक्ति अभी हादसे का शिकार हो जाता है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.