कानपुर04जून* एम एम जौहर फैंस एसोसिएशन ने रची थी हिंसा की साजिश, राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार
शुक्रवार को कानपुर में हुयी हिंसक झड़प के बाद पुलिस रात से ही कार्यवाही कर रही है,,,,पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के नेतृत्व में अब तक 18 लोगो को गिरफ्तार किया गया है,,,पूरी घटना में तीन एफआईआर दर्ज की गई है,,,,जिसके बाद जांच में पूरी साजिस निकलकर सामने आई है,,,,
कमिश्नर आफ पुलिस मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की कुछ लोगो ने माहौल ख़राब करने का प्रयास किया था,,,,साजिसकर्ताओ को चिंहित किया गया है,,,और उसमे जो मुख्य थे उनको पुलिस ने 12 घंटे से कम समय में ही गिरफ्तार कर लिया है,,,,जिसमे मुख्य रूप से चमन गंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हयात जफ़र हाशमी जोकि एमएम जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष है,,,उनकी गिरफ़्तारी की गयी है,,,,जावेद अहमद खान व् मोहम्मद राहील मोहम्मद सुफियान इनको भी गिरफ्तार किया गया है,,,
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा का कहना था कि इनके बैंक खातों की जांच कराइ जायेगी की यह पीएफआई या किसी अन्य संस्था से जुड़े है,,,,इनके मंसूबो इनकी साजिश को जानने के लिए इनको रिमांड पर लिया जाएगा,,,|
बाईट – विजय सिंह मीणा, पुलिस कमिश्नर

More Stories
लखनऊ 13जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….