January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली २५ दिसंबर २५ * *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*कानपुर २५ दिसंबर २५ **छोटे छोटे बच्चों से निकलवाया जा रहा है मरीजों का खून वीडियो वायरल*  

*कानपुर २५ दिसंबर २५ **छोटे छोटे बच्चों से निकलवाया जा रहा है मरीजों का खून वीडियो वायरल*  

*छोटे छोटे बच्चों से निकलवाया जा रहा है मरीजों का खून वीडियो वायरल*

*नौबस्ता के राजीव नगर क्षेत्र में नव शक्ति नेशनल केयर में झोला छाप डॉक्टर विजय अवस्थी अपने नाबालिग स्टाफो से मरीजों का जांच के नाम पर निकलवाता खून वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार जिस महिला का खून निकाला जा रहा है वो महिला दर्द से तड़पती दिखाई दे रही है*

*मरीजों का ब्लड सैंपलिंग जांच के लिए निकालने वाले L T , लैब टेक्नीशियन ही होना चाहिए लेकिन यहां तो छोटे छोटे लड़के और लड़कियों से ब्लड सैंपलिंग के लिए निकलवाया जा रहा है*

*झोला छाप डॉक्टर विजय अवस्थी जिस लेटर पैड में दवाई और खून की जांच लिखते हैं उसमें डॉक्टर विजय अवस्थी का कही नाम ही नहीं है दूसरे डॉक्टरों का नाम लिखा रखा है*

*इतना ही नहीं अपना भोकाल बनाने के लिए क्लिनिक में बार एसोसिएशन का बोर्ड भी लगा रखा है*

*झोला छाप डॉक्टर विजय अवस्थी मरीजों का खून निकलवा कर अवैध कमाई करने का काम कर रहे हैं*

*अब देखने वाली बात होती है कि फर्जी भौकाल बनाए बैठे झोला छाप डॉक्टर विजय अवस्थी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग क्या कार्यवाही करता है या फिर अपने फर्जी भौकाल में स्वास्थ्य विभाग को डरा देगा*

*पूरा मामला नौबस्ता थाना अंतर्गत राजीव नगर नव शक्ति नेशनल केयर*

Taza Khabar