कानपुर नगर28नवम्बर24*देखिए ये बोलती तस्वीर ककवन विकास क्षेत्र के औरोंताहरपुर गांव सभा स्थित गौशाला की
बोलती तस्वीर ककवन विकास क्षेत्र के औरोंताहरपुर गांव सभा स्थित गौशाला की है, जहां बदहाल व्यवस्थाओं से जूझकर मृत हुए गौवंश का शरीर कुत्तों का निवाला बनने के लिए पास के जंगल में छोड़ दिया जाता है, हालांकि गांव सभा के जिम्मेदार प्रधान व सचिव द्वारा जंगल में एक गड्ढा खोद जल भराव कराया गया है, जिसमें मृत गौवंश को डाला जाता है, लेकिन अपने काम को सही ढंग से अंजाम देकर कुत्ते मृत गौवंश को बाहर खींच नोच खाते हैं, जंगल से गौशाला तक कई जगह मृत गौवंश के अवशेष पड़े मिलते हैं, कई बार मीडिया की सुर्खियों में गहराने के बाद भी अधिकारी शिथिलता बरत रहे हैं, इससे प्रदेश सरकार की योजना में न सिर्फ पलीता लग रहा है, बल्कि गौवंश की जान से खिलवाड़ आम हो रहा है।
More Stories
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*