April 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर28अप्रैल25*तथाकथित बने घूम रहे नेता ने खाकी पर जमाया रौब*

कानपुर नगर28अप्रैल25*तथाकथित बने घूम रहे नेता ने खाकी पर जमाया रौब*

कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर नगर28अप्रैल25*तथाकथित बने घूम रहे नेता ने खाकी पर जमाया रौब।

कानपुर नगर से नूर आलम की खास खबर यूपीआजतक।

*एक तरफ़ कानपुर मेयर शहर में अतिक्रमण हटवाने का कार्य कर रही है तो दूसरी तरफ तथाकथित नेता अतिक्रमण हटवाने में सहयोग कर रही पुलिस से कर रहे हैं अभद्रता*

*चकेरी के लालबंगला बाजार में अतिक्रमण हटवाने पहुंची क्षेत्रीय पुलिस,तो तथाकथित नेता ने की अभर्द्धता*

*तथाकथित बना घूम रहा नेता अपनी दुकान के आगे ही ज़बरन लगवाता है ठेला और उनसे वसूलता है पैसा*

*क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि दुकानदार ठेले वालों से 500-1000 लेकर सड़क और फुटपाथ पर देते हैं कब्ज़ा*

*लालबंगला बाजार में दर्जनों बार अभियान चला, तो वहीं सत्ता पक्ष का नेता बताकर दोबारा करवा देते हैं सड़क पर कब्ज़ा*

*व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी तथाकथित नेता को समझाया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस से की अभद्रता, मजबूर खाकी ने सबके सामने जोड़े हाथ, कहा कि अब नहीं आयेंगे यहां दुबारा*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.