कानपुर नगर27सितम्बर24*चौबेपुर एक्सीडेन्ट प्रकरण अपडेट-
आज दिनांक 27. 9.2024 को समय लगभग 05 बजे वाहन संख्या up78 kn 2779 लोडर बस संख्या up 78 gn 81 25 आमने-सामने एनएलके स्कूल के सामने बहद ग्राम भवानीपुर थाना चौबेपुर के अंतर्गत आमने-सामने टकरा जाने से दुर्घटना हो गई, जिसमें लोडर चालक रणधीर पुत्र रामचंद्र कटिहार उम्र 32 वर्ष निवासी हसौली काजीगंज गजन कानपुर नगर की मौके पर मृत्यु हो गई तथा 1-दीवान सिंह पुत्र जंगी सिंह निवासी शांति नगर थाना चौबेपुर उम्र 50 वर्ष, 2-अनूप कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी मेदा श्यामपुर जहानगंज भोजपुर फर्रुखाबाद उम्र 25 वर्ष तथा 3-सूरज कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी किदवई नगर के ब्लॉक कानपुर उम्र 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए *जिन्हें रामा मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु भर्ती कराया गया तथा मृतक रणधीर उपरोक्त के परिजनों को सूचना कराई जा रही है पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है* मौके से लोडर व बस को मुख्य मार्ग से हटवाया गया शांति व्यवस्था कायम है, विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-