July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर27मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

कानपुर नगर27मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

कानपुर नगर27मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

[27/03, 8:13 pm] +91 94151 97071: 🆔बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कोलार निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार को लेकर कहा, “सब कुछ तय हो गया है। हम 2 दिन के अंदर उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने जा रहे हैं।”
[27/03, 8:15 pm] +91 94151 97071: 🆔अपनी आगामी भारत यात्रा पर यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा, “…यह भारत की मेरी पहली यात्रा होगी, यह 7 वर्षों में किसी यूक्रेनी विदेश मंत्री की भारत की पहली यात्रा होगी। इस यात्रा का उद्देश्य भारत को यूक्रेन-भारत संबंध को मज़बूत बनाना है…यूक्रेन भारत को एक शक्तिशाली अंतरराष्ट्रीय आवाज के साथ एक महत्वपूर्ण वैश्विक शक्ति के रूप में देखता है। हमें विश्वास है कि घनिष्ठ सहयोग से दोनों देशों को लाभ होगा…”
[27/03, 8:20 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या, उत्तर प्रदेश: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत सरयू आरती में शामिल हुए।कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कहा, “मैं आज भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए परिवार के साथ आया हूं। मैंने हनुमानगढ़ी के भी दर्शन किए हैं और यहां आकर मैं बहुत अभिभूत हूं।”
[27/03, 8:22 pm] +91 94151 97071: 🆔नैनीताल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तराखंड में भाजपा को 2014 से ज्यादा 2019 में वोट मिले थे, 2024 में उससे भी ज्यादा वोट मिलेंगे। यह तो क्लीन स्वीप है। कांग्रेस में लोग टिकट लेने के लिए ही तैयार नहीं थे। बड़े-बड़े नेता जिस तरह खुद को चुनावी मैदान से दूर कर रहे हैं वह अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि आगे क्या होने वाला है।”
[27/03, 8:24 pm] +91 94151 97071: 🆔सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “भाजपा उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।”
[27/03, 8:25 pm] +91 94151 97071: 🆔बिजनौर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव आजकल बहुत PDA, PDA कहते हैं। मैं कहता हूं यह परिवार डेवेलपमेंट अथॉरिटी है। कल से मुरादाबाद और रामपुर में जंग छिड़ी है। कल शाम को किसी को टिकट, आज किसी को टिकट। उनके पास न टिकट लेने वाले हैं और न लड़ने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी जिस अमेठी और रायबरेली को अपनी विरासत समझती थी, वहां से अभी तक उन्होंने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।”
[27/03, 8:25 pm] +91 94151 97071: 🆔छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आज बहुत लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। पूरे प्रदेश में यही हाल है… कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों की संख्या बहुत है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस में बिखराव है।”
[27/03, 8:26 pm] +91 87075 65377: 🆚सोनभद्र
बभनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आर्म्स एक्ट में दोषी करार
प्रतिनिधि राजन समेत 2 लोग आर्म्स एक्ट में दोषी करार
पुलिस द्वारा कस्टडी में लेकर दोनों आरोपी को भेजा जेल
5 अप्रैल को कोर्ट सुनाएगी सभी आरोपियों को सजा
2012 में युवा ने वकील की गोली मारकर की थी हत्या
अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम एहसानुल्लाह खां ने सुनाया फैसला
#Sonbhadra
[27/03, 8:26 pm] +91 94151 97071: 🆔कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “कई मुद्दों पर चर्चा हुई, कैसे आगे बढ़ना है इसे लेकर भी चर्चा हुई।”
[27/03, 8:27 pm] +91 94151 97071: 🆔मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछे जाने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा, “हमने यह हाईकमान पर छोड़ा है, वे ही फैसला लेंगे। हम मिलकर काम करेंगे और सरकार को मजबूत करेंगे।”
[27/03, 8:28 pm] +91 94151 97071: 🆔भुवनेश्वर, ओडिशा: भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, “मैं केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करती हूं… प्रधानमंत्री मोदी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं और इस दिशा में जो भी कार्य करना है उसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगी। पूरा देश चाहता है कि PM मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें…”
[27/03, 8:30 pm] +91 94151 97071: 🆔TMC नेता शशि पांजा ने चुनाव आयोग द्वारा दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस भेजे जाने पर कहा, “…दिलीप घोष हमेशा इस तरह की टिप्पणी करते हैं इसलिए हमारी मांग है कि कोई कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। चुनाव आयोग को कोई सख्त कार्रवाई करनी चाहिए… उनकी उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए…”
[27/03, 8:31 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई: कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, “आज सुबह शिवसेना ने मुंबई की 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं..मुंबई की एक सीट खैरात के तौर पर कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई है। मैं इस फैसले का निषेध कर रहा हूं। मैं शिवसेना का भी निषेध करता हूं और कांग्रेस के जिस नेतृत्व ने शिवसेना के साथ वार्ता उसकी भी निंदा करता हूं।
[27/03, 8:32 pm] +91 94151 97071: 🆔भारत चुनाव आयोग ने भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी के लिए भाजपा सांसद दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
[27/03, 8:35 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 8 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं। जिसके लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। आज 109 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कराए। कुल 8 लोकसभा क्षेत्र से 155 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं…30 मार्च पहले चरण के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है…कल उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नोटिस जारी हो जाएगी। कल 11 बजे से दूसरे चरण के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन भर पाएंगे…दूसरे चरण के नामांकन 4 अप्रैल तक चलेंगे…8 अप्रैल दूसरे चरण के लिए नाम वापस लेने का आखिरी दिन है: *नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश*
[27/03, 8:36 pm] +91 94151 97071: 🆔बलरामपुर : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण हेतु ऑनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया गया
सी-विजिल एप पर कर सकते हैं निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतें
🆔श्रावस्ती : किसान को हुई 5 साल की सजा,बैंक को धोखा देकर निकाले थे 19 हज़ार रुपए
फर्जी खतौनी बनाकर लिया था कर्ज़ ,2000 साल में सोनवा थाने में दर्ज हुआ था केस,CJM न्यायालय ने सुनाई सजा
🆔फ़िरोज़ाबाद: टूंडला के सुभाष चौराहा पर 2 पक्षों में हुई मारपीट,दोनों ही पक्षों की तरफ से महिला, पुरुष भिड़ गए,पुलिस ने लड़ रहे दोनों पक्षों को किया अलग,पुलिस ने 4 युवकों को पकड़ कर भेजा थाना टूंडला
[27/03, 8:39 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रतापगढ़: लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बेकाबू कार पलटी,सड़क पार कर रहे लोगों को बचाने में बेकाबू हुई कार ,कार पलटने से ड्राइवर और तीन महिलाएं घायल,घायलों को लालगंज ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती,लालगंज के नयापुरवा के पास राजमार्ग की घटना
🆔बदायूं : छात्रा से युवक स्कूल जाते समय करता छेड़छाड़,युवक जबरन फोन पर बात करने का बनाता दबाव,छात्रा ने घर पहुंच कर माता-पिता को बताई आप बीती,पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की,फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ढरेला एक गांव का मामला
🆔RLD प्रमुख जयंत चौधरी कल जाएंगे अमरोहा
बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह के लिए करेंगे जनसभा
12:10 बजे जयंत चौधरी पहुंचेंगे अमरोहा
रजबपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
आरएलडी के आने से बीजेपी और मजबूत- तंवर
[27/03, 8:40 pm] +91 94151 97071: 🆔सीएम योगी आदित्यनाथ का कल सहारनपुर दौरा
प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी होंगे शामिल
सीएम योगी के आगमन पर भाजपाइयों में खुशी
सभागार में प्रबुद्ध सम्मेलन को करेंगे संबोधित
🆔बाराबंकी : तेज रफ़्तार कार ने साइकिल को मारी टक्कर,साइकिल सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,सफदरगंज क्षेत्र के बघौरा ओवरब्रिज के पास की घटना
🆔कौशाम्बी : कई घरों में अचानक आग लगने से हड़कंप ,आग लगने से बच्ची की जलकर मौत ,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,सिराथू तहसील के रामपुर मडूकी की घटना
[27/03, 8:42 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर,शामली में प्रबुद्ध सम्मेलन में करेंगे शिरकत
सहारनपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे
सुबह 11.35 बजे जानसठ रोड पर प्रबुद्ध सम्मेलन
स्कॉटिश इंटरनेशनल कैराना रोड शामली में कार्यक्रम
शाम 4 बजे जन मंच प्रेक्ष्यागृह, सहारनपुर में सम्मेलन.
[27/03, 8:43 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा: दो पक्षों में झगड़ा जमकर चले लाठी डंडे ,चार लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती ,नशे में गाली गलौज करने को लेकर हुआ विवाद ,चिकित्सकों द्वारा घायलों का किया गया इलाज,थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव पिथौरा का मामला.
🆔आगरा पुलिस ने वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार,दुष्कर्म पोक्सो एक्ट के मामले में था वांछित ,शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ था केस,पुलिस ने किशोरी का कराया था मेडिकल,वांछित आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल,पिनाहट क्षेत्र के पिनाहट मोड़ से आरोपी को पकड़ा.
[27/03, 8:44 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर देहात : मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा,दोनों पक्ष से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल,पुलिस ने एक तरफा की कार्रवाई,पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए भटकने को मजबूर,रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के खिरिया का मामला.
🆔एटा : अज्ञात महिला का सर कटा शव मिलने से सनसनी,सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,महिला के शव की पुलिस शिनाख्त करने में जुटी,मिरहची क्षेत्र के सिरसा टिप्पू नहर के पास की घटना
[27/03, 8:45 pm] +91 94151 97071: 🆔चित्रकूट- गरीब विधवा महिला के कच्चे घर में लगी आग, आग लगने से घर समेत गृहस्थी का सामान जला, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू, मानिकपुर तहसील के माराचंद्रा गांव की घटना.
🆔बरेली- बरेली में एनआईए की टीम में मारा छापा, NIA ने मौलाना और उसके बेटे से की पूछताछ, बेंगलुरु के कैफे में ब्लास्ट मामले में पूछताछ, पूछताछ के बाद NIA ने मौलाना और बेटे को छोड़ा, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौरा टांडा का मामला.
🆔बलरामपुर- पुलिस ने 35 लीटर कच्ची शराब की बरामद, 9वीं वाहिनी एसएसबी फोर्स के साथ पकड़ी शराब, अवैध कच्ची शराब के साथ 1 अभियुक्त अरेस्ट, थाना कोतवाली जरवा क्षेत्र के कोयलावास से पकड़ा.
[27/03, 8:48 pm] +91 94151 97071: 🆔बांदा- तेज रफ्तार ट्रक ने युवती को रौंदा, ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत, ट्रक छोड़ चालक मौके से हुआ फरार, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, गिरवां क्षेत्र के गिरवां चौराहे की घटना.
🆔प्रतापगढ़: SBI लीलापुर के शाखा प्रबंधक ने किया करोड़ों का खेल ,FD ग्राहकों से KYC के बहाने हस्ताक्षर, अंगूठा लगवाए,FD के 10 करोड़ रुपए निकालने का प्रबंधक पर आरोप ,ग्राहकों का करोड़ों रुपया निकालने का प्रबंधक पर आरोप ,ग्राहकों के पास आने वाले मैसेज से शुरू हुई जानकारी ,ग्राहकों ने किया हंगामा,बैंककर्मियों से मारपीट का प्रयास ,पुलिस ने ग्राहकों को किसी तरह समझाकर कराया शांत
[27/03, 8:49 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- कुकरैल नदी में डूबा 12 वर्षीय किशोर, मौके पर स्थानीय पुलिस,गोताखोर मौजूद, करीब सुबह 11 बजे से गायब था किशोर, इंदिरा नगर के पिकनिक स्पॉट का मामला.
🆔आगरा: महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका,तार से गला घोंटकर की गई महिला की हत्या,होली की दौज पर टीका करने आई थी महिला,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी ,मृतक महिला की नहीं हो सकी है शिनाख्त,आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र का मामला.
🆔मैनपुरी: अनियंत्रित DCM टायर फटने से पेड़ से टकराई ,डीसीएम सवार सुभाष की मौत, सवारी घायल ,जिला अस्पताल में घायल का इलाज जारी ,गंभीर घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर ,थाना एलाऊ के ग्राम चौहानपुर के पास की घटना
[27/03, 8:50 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ:हाइवे पर कार सवार दो पक्षों में जमकर मारपीट,होली की शाम हाइवे पर दोनों पक्षों में हुआ विवाद,पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस FIR दर्ज की,कार सवार युवती स्वाती सिंह और 2 साथियों पर FIR,प्रत्युश शुक्ला पर जानलेवा हमले,छेड़छाड़ का आरोप ,महिला वेट लिफ्टर और 2 अन्य खिलाड़ियों पर FIR,बवाल मामले मे सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज.
🆔बलिया: BJNP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैभव सिंह की गाड़ी पर पथराव,लोगों द्वारा नारेबाजी करते हुए किया पथराव- वैभव ,मारने की नियत से पत्थर बाजी कर किया हमला- वैभव,फेफना थाने का पूरा मामला.
[27/03, 8:51 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: 31 मार्च से संचालित होगा एयरपोर्ट का टर्मिनल 3
लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 शुरू होंगी उड़ानें
पीएम मोदी ने किया था टर्मिनल 3 का उद्घाटन
टर्मिनल 3 को 2,400 करोड़ की लागत से बनाया गया
टर्मिनल 3 पर 80 लाख यात्रियों के संचालन की क्षमता
दूसरे चरण के अंत में प्रति वर्ष 1.3 करोड़ यात्री होगी
नए निर्मित रेंप से यात्री बोर्डिंग गेट 7 से 13 जाएंगे.
🆔दिल्ली- केजरीवाल के खिलाफ PIL पर कल सुनवाई, दिल्ली हाईकोर्ट में कल PIL पर होगी सुनवाई, केजरीवाल को CM पद से हटाने के लिए PIL.
[27/03, 8:52 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर: यमुना नदी में डूबे तीन दोस्त, 2 की मौत,एक युवक को गोताखोरों ने जीवित बचाया,यमुना नदी में नहाने गए थे तीनों दोस्त ,गाजीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे तीनों,औगासी पुल के पास यमुना नदी का मामला.
🆔रायबरेली: बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत,स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,भदोखर क्षेत्र के कुचारिया के पास की घटना.
[27/03, 8:54 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी : ऑटो का टायर फटने से पेड़ से टकराया,ऑटो सवार सुभाष की मौत, कई लोग घायल ,ज़िला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी ,एलाऊ के ग्राम चौहानपुर के पास की घटना.
✍🏻प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को फिर से PMLA के तहत समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने हरक सिंह रावत को वन विभाग की जमीन कर अवैध कब्जे और पेड़ काटने के मामले में समन जारी किया है. ये समन 2 अप्रैल के लिए है. इससे पहले समन पर हरक सिंह रावत ED के सामने पेश नहीं हुए थे.
[27/03, 8:59 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा कल
सुबह 8.55 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी स्मृति ईरानी
सुबह 11 बजे ग्राम कटरा पहुंचेंगी स्मृति ईरानी
सुबह 11.30 बजे ग्राम भादर पहुंचेंगी स्मृति ईरानी
दोपहर 12 बजे संग्रामपुर पहुंचेंगी स्मृति ईरानी
दोपहर 12.55 बजे ग्राम कटरा हुलासी पहुंचेंगी स्मृति

🆔मेरठ में खरदौनी गांव में पकड़ी तमंचा फैक्ट्री,कासिम के घर में चल रही थी अवैध फैक्ट्री,पुलिस ने मौके से 2 को किया गिरफ्तार,निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए,तमंचे निर्माण से जुड़ी मशीनें भी बरामद ,इंचौली थाना क्षेत्र में है खरदौनी गांव
[27/03, 9:06 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ: चार पहिया गाड़ी में आग लगाकर बदमाश फरार*
घर के पास खड़ी गाड़ी में आग लगाकर हुए फरार
गाड़ी का शीशा तोड़ पेट्रोल डालकर लगा दी आग
बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
पीड़ित ने थाना पारा में तहरीर देकर लगाई गुहार
[27/03, 9:07 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ- राजधानी में अज्ञात वाहन ने महिला को रौंदा*, महिला मीना रस्तोगी की सड़क हादसे में मौत, गाजीपुर थाना क्षेत्र की फैजाबाद रोड पर हादसा,चालक की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस.

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.