May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर26जनवरी24*कानपुर परिसर में चैम्बर की वीमेन एंटरप्रेन्योर समिति की सलाहकार श्रीमती वर्षा सिंघानिया जी द्वारा झंडारोहण किया गया।

कानपुर नगर26जनवरी24*कानपुर परिसर में चैम्बर की वीमेन एंटरप्रेन्योर समिति की सलाहकार श्रीमती वर्षा सिंघानिया जी द्वारा झंडारोहण किया गया।

कानपुर नगर26जनवरी24*कानपुर परिसर में चैम्बर की वीमेन एंटरप्रेन्योर समिति की सलाहकार श्रीमती वर्षा सिंघानिया जी द्वारा झंडारोहण किया गया।

शुभ पावन एवं स्वाभिमान से गौरवान्वित करने वाले वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त सदस्यों की खुशी पराकाष्ठा तक पहुंच गयी जब वर्ष का प्रारंभ ही प्रभु श्री राम लाल के नूतन विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा के साथ हो गया हो। रामलाल विग्रह का प्राण प्रतिष्ठित होना, भारतीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण के नए युग की शुरुआत है। इस वर्ष हम एक नए युग में प्रवेश कर चुके हैं, नवयुग जी निश्चित रूप से ही उत्सवयुक्त एवं मंगलकारी होगा।

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26 जनवरी 2024 प्रातः बेला में मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश, कानपुर परिसर में चैम्बर की वीमेन एंटरप्रेन्योर समिति की सलाहकार श्रीमती वर्षा सिंघानिया जी द्वारा झंडारोहण किया गया। झंडारोहण के पश्चात उपस्थित समस्त सदस्यों ने राष्ट्रगान “जन गण मन….” एक शंखनाद में गाकर देश के गौरवशाली इतिहास एवं समस्त जनों को अभिमानित करने वाले जनों के मानस पटल में जीवन्त एवं ऐतिहासिक पुरोधाओ को नमन कर देश के सर्वहित हेतु मंगल कामना की।

श्रीमती वर्षा सिंघानिया ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ, भारत माता की जय बोलकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को प्रणाम करते हुए उपस्थित समस्त गणमान्य को आभार व्यक्त किया और कहा कि वह चैम्बर के समस्त सदस्यों की सहृदय धन्यवाद व्यक्त करती है कि उन्हें चैम्बर द्वारा भारत के सर्व सम्मानित ध्वज को फहराने का कार्यभार सौंपा गया। हम सब इस वर्ष वर्ष प्रभु श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा स्थापन समारोह, गणतंत्र दिवस, तथा अभी कुछ महीने पहले ही आजादी का अमृत महोत्सव पूर्व हुआ है। अर्थात देखा जाए तो, यह वर्ष भारतीय संविधान के अमृत काल के रूप में देखा जाएगा।

गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर मर्चेंट चैंबर ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने अपने प्रांगण में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर चल रही देश की अखंडता, विविधता में एकता तथा सैन्य ताकत की झलक दिखाने वाली परेड के सजीव प्रसारण की व्यवस्था बड़े पर्दे पर की थी जिसका चैम्बर के सदस्यों ने गौरवानुभूति करते हुए ने भाव विभोर होकर आनंद लिया।

इस अवसर पर मर्चेंट चेंबर उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकुल टंडन, श्री आशीष चौहान, श्री सुशील शर्मा, श्री संतोष कुमार गुप्ता, श्री उमेश पांडे, श्री टीकम चन्द सेठिया, श्री चिन्मय पाठक, चैम्बर के सचिव श्री महेंद्र नाथ मोदी एवं चेंबर के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.