कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
उत्तरप्रदेश की सबसे दिलचस्प सीट बनी सीसामऊ विधानसभा मे आज अहम् मतदान हुआ यह अहम् मतदान इसीलिए भी कह सकते है की भाजपा कई वर्षो से काबिज सपा का किला भेद पाएगी या एक बार फिर सपा अपना परचम लहेराएगी एक तरफ पूर्व विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी जिन्हे भरोसा है क्षेत्र की जनता पर उनके पति पर किये गये अत्याचार और पति द्वारा किये गये विकास का वोट देकर सरकार को जवाब देगी या दूसरी तरफ भाजपा का हिंदुत्व वोट जिसका नारा बटोगे तोह कटोगे इस नारे के द्वारा एक नया इतिहास रचेगी देखना है क्षेत्र की जनता अपने पुराने विधायक पर भरोसा करेगी या योगी जी पर भरोसा कर कमल के चिन्ह के साथ क्षेत्र को एक नये विकास की और ले जायेगी
More Stories
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*
रुदौली12अगस्त25*सुधरी व्यवस्था: सीएचसी रुदौली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में हुए 10 सीजेरियन ऑपरेशन**