कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
उत्तरप्रदेश की सबसे दिलचस्प सीट बनी सीसामऊ विधानसभा मे आज अहम् मतदान हुआ यह अहम् मतदान इसीलिए भी कह सकते है की भाजपा कई वर्षो से काबिज सपा का किला भेद पाएगी या एक बार फिर सपा अपना परचम लहेराएगी एक तरफ पूर्व विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी जिन्हे भरोसा है क्षेत्र की जनता पर उनके पति पर किये गये अत्याचार और पति द्वारा किये गये विकास का वोट देकर सरकार को जवाब देगी या दूसरी तरफ भाजपा का हिंदुत्व वोट जिसका नारा बटोगे तोह कटोगे इस नारे के द्वारा एक नया इतिहास रचेगी देखना है क्षेत्र की जनता अपने पुराने विधायक पर भरोसा करेगी या योगी जी पर भरोसा कर कमल के चिन्ह के साथ क्षेत्र को एक नये विकास की और ले जायेगी

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें