कानपुर नगर19जुलाई24*थाना चकेरी क्षेत्रान्तर्गत सिलाई का कोर्स कर रही युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या प्रकरण अपडेट-*
थाना चकेरी कानपुर नगर पर दिनांक 18/07/24 को सुमित कुमार यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी के डी ए कालौनी दहेली सुजानपुर चौकी श्यामनगर में सूचना दी की मेरी बहन प्रीति यादव उम्र 22 बर्ष ने आज दिनांक 18/07/24 की सुबह करीब 6:00 बजे दुपट्टे का फंदा गले में डालकर पंखे से लटक गई है। मृतिका सिलाई का कोर्स कर रही थी, स्थानीय पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर फॉरन्सिक टीम को द्वारा दूरभाष सूचित किया गया, फॉरन्सिक टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा पुलिस द्वारा फौती सूचना के आधार पर पंचायत नामा की कार्यवाही की गई अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।