November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर16अगस्त23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज की खास खबरें

कानपुर नगर16अगस्त23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज की खास खबरें

[16/08, 3:51 pm] Monu shivrajpur: दिल्ली

➡️यूपी की निलंबित SDM ज्योति मौर्या दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची

➡️दिल्ली हाईकोर्ट में ज्योति मौर्या ने याचिका दाखिल की

➡️निजी जिंदगी से जुड़ी खबरें, फेक न्यूज हटाने की मांग की

➡️वीडियो, ऑडियो को सोशल मीडिया से हटाने की मांग की

#Delhi
[16/08, 4:10 pm] Monu shivrajpur: *प्रेस विज्ञप्ति*
*कानपुर नगर, दिनांक 16 अगस्त, 2023 (सू0वि0)*
प्रभारी अधिकारी (नजारत) कानपुर नगर राजेश कुमार ने सर्वसामान्य को सूचित किया है कि कलेक्ट्रेट परिसर के बगल में तहसील परिसर में स्थित वाहन पार्किंग की नीलामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये किया जाना है जिसकी नीलामी दिनांक 24 अगस्त, 2023 समय शाम 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट नवीन सभा कक्ष में सम्पादित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया सार्वजनिक बोली के आधार पर की जायेगी, बोली दाता को जमानत के रूप में 50,000 रूपये नीलामी प्रक्रिया प्रारम्भ होने पूर्व जमा करना होगा, नीलामी मु0 2,00,000 रूपये से बोली की शुरूआत होगी, नीलामी उच्चतम बोली के आधार पर छोड़ी जायेगी, यदि उच्चतम बोलीदाता के द्वारा बोली की धनराशि नही जमा की जाती है तो जमानत धनराशि जब्त कर ली जायेगी और दूसरे के रहे बोली दाता को पैसा जमा करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। यदि दूसरे नम्बर का बोलीदाता भी धनराशि जमा नही करता है तो उसकी भी जमानत राशि जब्त कर ली जायेगी, अन्य सभी देय नीलामी लेने वाले पक्षकार को देनी होगी जैसे स्टाम्प आदि, बिजली आदि का व्यय वाहन पार्किंग ठेकेदार की होगी, सम्बन्धित समस्त एक्ट नीलामी क्रेता पर लागू होंगे, किसी भी स्थल की पार्किंग का ठेका वर्ष में किसी भी समय जनहित में समाप्त किया जा सकता है, ठेका स्थल पर वाहनों की सुरक्षा का दायित्व ठेकेदार का तथा वाहन खो जाने की दशा में वाहन के तत्समय का मूल्य ठेकेदार को भुगतान करना होगा विवादस्पद स्थिति में जिलाधिकारी उनके द्वारा अधिकार प्रदत्त अधिकारी का निर्णय सर्वमान्य व बाध्यकारी होगा, ठेका स्थल पर ठेकेदार को कोई स्थाई या अस्थाई निर्माण का अधिकार नही होगा, ठेकेदार की ठेका स्थल पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का स्वयं हस्ताक्षरयुक्त पहचान पत्र देना होगा, शर्ताे का उल्लघन या अन्य किसी विवाद की स्थिति में ठेका स्वीकृत करने अस्वीकृत करने/निरस्त करने व जमानत धनराशि जब्त करने का अधिकार जिलाधिकारी कानपुर में निहित होगा जिसका निर्णय सर्वमान्य एवं बाध्यकारी होगा जिसे किसी न्यायालय में चुनौती नही दी जा सकती हैं, प्रशासनिक दृष्टि से अथवा यातायात को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी ठेके को किसी भी समय निरस्त करने का अधिकार जिलाधिकारी कानपुर नगर में निहित होगा।
————————
[16/08, 4:11 pm] Monu shivrajpur: सूचना विभाग कानपुर नगर

*प्रेस विज्ञप्ति*
*कानपुर नगर, दिनांक 15 अगस्त, 2023 (सू0वि0)*
स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर श्री अनिल कुमार सिंह, मण्डलीय कमाण्डेन्ट एवं श्रीमती प्रीति शर्मा, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस, कानपुर नगर के नेतृत्व में जनपद के समस्त वैतनिक/अवैतनिक अधिकारियों एवं होमगार्डस जवानों द्वारा विभागीय बैण्ड के साथ शहीद कर्नल सिद्धार्थ तिवारी तुलसी पार्क गोविन्द नगर से रूट मार्च का आयोजन किया गया। इस रूट मार्च में “भारत माता की जय”, “मेरी माटी मेरा देश”, “माटी को नमन-वीरों का वंदन” मयी नारे लगाये गयें तथा विभागीय बैण्ड द्वारा देशभक्ती गीतों का गुणगान किया गया, जिसका राहगीरों एवं आमजनमानस द्वारा तालियों के साथ उत्साह वर्धन किया गया। यह रूट मार्च शहीद कर्नल सिद्धार्थ तिवारी तुलसी पार्क से चावला चौराहा एवं झूलेलाल चौराहा से होते हुए वापस शहीद कर्नल सिद्धार्थ तिवारी तुलसी पार्क, गोविन्द नगर पर समाप्त हुआ जहाँ श्रीमती प्रीति शर्मा, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस द्वारा शहीद कर्नल सिद्धार्थ तिवारी के परिवारीजनों का माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया तथा श्री लाल साहब निरीक्षक द्वारा देशभक्ति के गीतों का गान किया गया साथ ही वहाँ पर उपस्थित आम-जनमानस को श्रीमती प्रीति शर्मा, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्डस द्वारा देश की आजादी के समय अमर शहीद जवानों द्वारा दिये गये शहादत से जागरूक किया गया तथा रूट मार्च समाप्त होने के बाद नवीन मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, होमगार्ड्स, मकसूदाबाद में श्री अनिल कुमार सिंह, मण्डलीय कमाण्डेन्ट श्रीमती प्रीति शर्मा, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, कानपुर नगर, श्री लाल साहब, निरीक्षक व श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक आर्गनाइजर एवं अन्य वैतनिक/अवैतनिक कार्मिकों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया।
———————
[16/08, 4:14 pm] Monu shivrajpur: कन्नौज

➡️28 प्रार्थना पर देने के बाद भी नहीं मिला न्याय

➡️DM से पास न्याय की आस लेकर पहुंचे बुजुर्ग दंपति

➡️अपनी ही जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए की गुहार

➡️डीआईजी, एसपी सभी से लगा चुका न्याय की गुहार

➡️आनंदी पूर्वा गांव का रहने वाला है पीड़ित बुजुर्ग दंपति

➡️कलेक्ट्रेट पहुंच कर लगाई डीएम से न्याय की गुहार

#Kannauj
[16/08, 4:41 pm] +91 78009 33304: अपडेट कन्नौज

28 प्रार्थना पर देने के बाद भी नहीं मिला न्याय

DM से पास न्याय की आस लेकर पहुंचे बुजुर्ग दंपति

अपनी ही जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए की गुहार

डीआईजी, एसपी सभी से लगा चुका न्याय की गुहार

आनंदी पूर्वा गांव का रहने वाला है पीड़ित बुजुर्ग दंपति

कलेक्ट्रेट पहुंच कर लगाई डीएम से न्याय की गुहार
[16/08, 5:17 pm] +91 73554 20476: कानपुर ब्रेकिंग:-

ट्रैफिक पुलिस की दिखी मनौता।

चौराहे पर दम तोड़ रहे बुजुर्ग को बचाने का किया प्रयास।

कानपुर के गोल चौराहे पर सड़क के किनारे पड़े बुर्जुग को टी एस आई एस के माथुर ने बचाने का भरकस किया प्रयास।

दम तोड़ रहे बुजुर्ग को टी एस आई एस के माथुर इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे।

हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ा।

पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने पर स्वरूप नगर पुलिस ने बुजुर्ग की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
[16/08, 5:26 pm] Monu shivrajpur: *कानपुर: अग्रवाल टाइल्स एंड ग्रेनाइड में हुई चोरी*

मार्बल की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात।

चोर ने टेबल की दराज तोड़ 1 लाख 75 हजार रुपए लेकर हुए फरार।

चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।

नकाबपोश चोर पर पुलिस ने दर्ज किया केस।

जूही थाना क्षेत्र के किदवई नगर मार्बल मार्केट का मामला।
[16/08, 5:30 pm] Monu shivrajpur: कन्नौज

➡️पिछले दिनों 2 प्राइवेट अस्पतालों में मौतों का मामला

➡️मामले में मंत्री असीम अरुण ने दिया सख्त निर्देश

➡️‘प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर के लिए नियम बनाए गए है’

➡️उन्ही के दायरे में कर सकते है काम- मंत्री

➡️बिना लाइसेंस कार्य करने वालों पर होगी कार्रवाई- मंत्री

➡️लाइसेंस है तो ही जिले में कर सकते काम –मंत्री

#Kannauj
[16/08, 5:31 pm] Monu shivrajpur: मऊ

➡️मंच से ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर तंज

➡️अखिलेश यादव को पहुंचाएंगे सैफई-ओपी राजभर

➡️20 साल लगातार विपक्ष में बैठेंगे अखिलेश-राजभर

➡️अखिलेश यादव जीतने की बात छोड़ दें- राजभर

➡️समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुलेंगे- राजभर

#Mau @oprajbhar
[16/08, 5:31 pm] Monu shivrajpur: देहरादून

➡️बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक

➡️40 सदस्यीय बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची जारी

➡️सीएम धामी,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट स्टार प्रचारक

➡️रेखा वर्मा, नरेश बंसल, अजय भट्ट स्टार प्रचारक

➡️अजय टम्टा,रमेश पोखरियाल,त्रिवेंद्र रावत प्रचारक

➡️तीरथ रावत,बिशन सिंह चुफाल,विजय बहुगुणा प्रचारक

➡️मदन कौशिक,धन सिंह रावत,सतपाल महराज प्रचारक

➡️गणेश जोशी,सौरभ बहुगुणा,सुबोध उनियाल प्रचारक

Taza Khabar