कानपुर नगर05सितम्बर24*पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा रेलवे लाइन पर हुई दुर्घटना का निरीक्षण किया गया।
कानपुर नगर से शिल्पिता चक्रवर्ती की रिपोर्ट यूपीआजतक
पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा थाना पनकी क्षेत्रान्तर्गत कानपुर झाँसी रेलवे लाइन में ट्रक गिर जाने पर हुई दुर्घटना में घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।*
आज दिनांक 05/09/2024 को समय करीब 19:00 बजे NH2 पर गुजैनी पुल से ट्रक नं- UP78AN5653 कानपुर-झाँसी रेलवे लाइन के ऊपर गिर गया था। जिस कारण ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। उक्त घटना में ट्रक चालक राम किशोर पुत्र मंगू लाल निवासी ग्राम रहमतपुर कानपुर नगर उम्र लगभग 50 वर्ष, की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर राहत कार्य की समीक्षा की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*