कानपुर नगर02नवम्बर24*कानपुर के सबसे बड़ी बिरहाना रोड दवा मार्केट में लगी आग।
कानपुर नगर। बिरहाना रोड स्थित दवा मार्केट के दूसरे मंजिल में दवा की दुकान में लाखों की दवा जल कर हुई राख। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से लगी आग । जिसके कारण चौतरफा धुआं फैलने लगा पूरे इलाके में आग लगने से अफरातफरी का माहौल कई लोग ऊपर फंसे है। फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस टीम मौके पर मौजूद बगल की छत से बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। आग भीषण है मौके पर संबंधित थाना पुलिस प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड टीम द्वारा आग बुझाने का प्रयास रहा जारी।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*