कानपुर नगर 3जनवरी 26*महिला क्रिकेट में इटावा और पुरुष वर्ग में यूपी पुलिस बनी चैंपियन
कानपुर बिल्हौर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित तृतीय स्वर्गीय मुन्नी देवी शुक्ला महिला राज्य कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता और दयाल दास ट्रॉफी पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला शनिवार को बिल्हौर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में रोमांचक अंदाज़ में संपन्न हुआ। महिला वर्ग में इटावा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिरोजाबाद को 9 विकेट से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, वहीं पुरुष वर्ग में यूपी पुलिस की टीम ने क्रिकेटर्स कानपुर को 2 विकेट से हराकर दयाल दास ट्रॉफी अपने नाम की।
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर इटावा की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी फिरोजाबाद की टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 79 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इटावा की टीम ने आक्रामक शुरुआत की। पहले ही ओवर में 31 रन बनाकर मैच पर पकड़ बना ली और महज 7.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपन बल्लेबाज हिमांशी ने दो छक्कों की मदद से पहले ओवर में 28 रन बनाते हुए दर्शकों को रोमांचित किया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पुरुष वर्ग के फाइनल में क्रिकेटर्स कानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। जवाब में यूपी पुलिस की टीम ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 14.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए विक्रांत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक राहुल बच्चा सोनकर और चौबेपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आयोजन समिति और स्पोर्ट्स क्लब बिल्हौर के महामंत्री राजू शर्मा, सौरभ शर्मा और गौरव शर्मा की सराहना की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ. राजेंद्र कटियार, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जेपी कटिहार, पूर्व जिला मंत्री कुश अग्निहोत्री, विक्रम मिश्रा, आदेश तिवारी, मृदुल सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ२३ जनवरी 26 * केजीएमयू में बसंत पंचमी पर भव्य पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ23 जनवरी 26 * सर्राफा व्यापारियों ने सोना–चांदी के बढ़ते दामों से संकट का हवाला देते हुए “वेंटीलेटर यात्रा” निकाली
दिल्ली २३ जनवरी 26 *कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया