कानपुर नगर 3जनवरी 26*जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी ने ज्ञापन लिया
कानपुर/बिल्हौर शिवराजपुर में आशा वर्करों के धरना प्रदर्शन बाद जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर शनिवार को खंड विकास अधिकारी नेम चंद को आशा वर्करों ने अपनी मांग पूरी करने का कई सूत्री ज्ञापन सौंपा है।
उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष आशा कुशवाहा ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनका लगातार शिवराजपुर सीएचसी पर मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।उन्होंने कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपने के बाद लखनऊ के इको गार्डन तक अपनी मांग को जायज ठहराते हुए हजारों की तादात में वर्करों ने लखनऊ पहुंचकर धरना दिया था।सरकार की तरफ से की ठोस कदम और आश्वाशन नहीं मिला है।उन्होंने ने कहा आशा वर्करों से चौबीस घंटों तक कार्य करवाया जाता उसके वाबजूद समय से उनका मासिक और अन्य कार्यों के पैसे का भुगतान सरकार नहीं करती है।जिससे नाराज आशा वर्करों का लगातार जनपद के हर सीएचसी में धरना प्रदर्शन चल रहा है।उन्होंने ने स्वास्थ्य सेवाएं के सारे कार्यों को ठप कर अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठी है।,ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष आशा कुशवाहा रेखा पाल,मीरा पाल,माया,गीता सिंह,सुमन,रश्मि,सुषमा वर्मा,साथ सैकड़ों आशा वर्कर्स मौजूद रही।

More Stories
लखनऊ२३ जनवरी 26 * केजीएमयू में बसंत पंचमी पर भव्य पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ23 जनवरी 26 * सर्राफा व्यापारियों ने सोना–चांदी के बढ़ते दामों से संकट का हवाला देते हुए “वेंटीलेटर यात्रा” निकाली
दिल्ली २३ जनवरी 26 *कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया