कानपुर देहात7अगस्त24 * सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत गठित जिला स्तरीय आत्मा गवर्निंग बोर्ड की हुई बैठक*
जनपद स्तरीय आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन की उपस्थिति में भारत सरकार द्वारा संचालित सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत गठित जिला स्तरीय गवर्निंग बोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार माती में किया गया। आयोजित बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी-मत्स्य, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, डी0डी0एम0 नाबार्ड, उद्यान निरीक्षक एवं आत्मा योजनान्तर्गत कार्यतर ए0टी0एम0/बी0टी0एम0 कार्मिकों के साथ-साथ जिला स्तरीय समिति के सदस्य किसानों एवं कृषक उत्पादक संगठनों के अध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उप कृषि निदेशक, राम बचन राम द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए गत वर्ष सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन की जिला कृषि कार्य योजना में आंवटित व्यय का विवरण के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के 280 कृषकों को अन्य राज्यों के प्रशिक्षण केन्द्रो पर, 650 कृषकों को राज्य के प्रशिक्षण संस्थानों में, 2140 कृषकों को जनपद के अन्दर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार योजनान्तर्गत जनपद में खरीफ में 100 धान, 80 बाजरा एवं 70 मक्का के तथा रबी में 150 राई व 100 गेंहू के प्रदर्शनों (कुल 500 प्रदर्शनां)े का आयोजन कराया गया। वर्ष 2023-24 में राज्य के अन्दर 950 व जनपद के अन्दर 500 कृषकों का भ्रमण करा कर नवीनतम कृषि तकनीकी के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। योजनान्तर्गत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्मोत्सव पर हर वर्ष की भाति किसान सम्मान समारोह का आयोजन कर जनपद स्तर पर 32 एवं विकासखण्ड स्तर पर 50 किसानों को सम्मानित कर धनराशि उनके खाते में हस्तानान्तरित कर पुरस्कृत किया गया ।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन घटक में धान-मसूर 100 हे0, न्यूट्री सीरियल घटक में संकर ज्वार के 240 हे0 तथा संकर बाजरा के 500 हे0 क्लस्टर प्रदर्शन आयोजित किये गये है। दलहन घटक में सामान्य बीज वितरण कार्यक्रम में उर्द व मूंग न्यूट्रीसीरियल घटक में संकर बाजरा तथा संकर ज्वार का बीज कृषकों को अनुदान पर वितरित किया गया। जनपद में योजनान्तर्गत उर्द एवं मूगं के मिनीकिट कृषकों को मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निशुल्क वितरित किये गए। योजनान्तर्गत दलहन घटक में कृषि यन्त्रों यथा स्प्रेयर, रोटावेटर, मल्टीक्राप थ्रेसर, लेजर लैण्ड लेवलर, सीडड्रिल, पावर टिलर, दाल मिल, पम्पिंग सेट, एच0डी0पी0ई0 पाइप, पी0वी0सी0 पाइप तथा लपेटा पाइप, तिरपाल, थ्रेसिंग प्लोर, स्माल गोदाम अनुदान पर वितरित किये गये है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गत वर्ष कराये गये समस्त कार्यक्रमों के कार्यमद एवं कार्य स्थल का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उप कृषि निदेशक, द्वारा अवगत कराया गया कि आत्मा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 अर्न्तगत कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है, जिसके अनुमोदन उपरान्त कार्यकारी योजना में निहित विभागवार कार्यमदों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस वर्ष कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के 350 कृषकों को अन्य राज्यों के प्रशिक्षण केन्द्रो पर, 900 कृषकों को राज्य के प्रशिक्षण संस्थानों में, 2080 कृषकों को जनपद के अन्दर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार योजनान्तर्गत जनपद में खरीफ में 100 धान, 80 बाजरा एवं 70 मक्का के तथा रबी में 150 राई व 100 गेंहू के प्रदर्शनों (कुल 500 प्रदर्शनां)े का आयोजन कराया गया, इसी प्रकार समावेशी विभागें यथा उद्यान विभाग द्वारा 60, मत्स्य विभाग द्वारा 20 एवं पशुपालन विभाग द्वारा 60 कुल 140 प्रदर्शन आयोजित कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार उप कृषि निदेशक द्वारा गवर्निंग बोर्ड को विस्तृत कार्ययोजना एवं निर्धारित लक्ष्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
जिला स्तरीय समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु तैयार कार्ययोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि नोडल विभाग/कृषि विभाग विभागवार विस्तृत कार्ययोंजना तैयार कर विभागों को उपलब्ध कराये तथा कार्य प्रगति का समय-समय समीक्षा कराते हुए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित कराये। महोदया द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये कि आत्मा योजनान्तर्गत कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन एवं कृषि विज्ञान केन्द्र आदि समस्त विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर प्रदर्शनो हेतु ऐेसे किसानो का चयन करे, जिनके द्वारा सह फसली खेती एवं कृषि विविधीकारण की पद्धति अपनायी जा रही हो तथा इनके प्रदर्शन स्थलों पर ही जनपद स्तरीय प्रशिक्षण/ भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन कर अन्य कृषकों को भी कृषि विविधीकरण अपनाने हेतु जागरूक किया जाये।
अंत में समस्त अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की ससमय पूर्ति करने हेतु निर्देशित कर, बैठक के समापन की घोषणा की गयी।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*