January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात5सितम्बर25*रनिया नगर पंचायत की शिथिलता के चलते बढ़ रहे बुखार के केश*

कानपुर देहात5सितम्बर25*रनिया नगर पंचायत की शिथिलता के चलते बढ़ रहे बुखार के केश*

कानपुर देहात5सितम्बर25*रनिया नगर पंचायत की शिथिलता के चलते बढ़ रहे बुखार के केश*

 

रनिया कानपुर देहात।कानपुर देहात तहसील अकबरपुर के नगर पंचायत रनिया में इन दिनों गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। गालियों के अंदर पानी निकास की व्यवस्था न होने के चलते इन दिनों लोग बीमार दिखाई पड़ रहे हैं । बात करे कस्बे की तो कस्बा रनिया नगर पंचायत रनिया वार्ड नंबर 1 मिश्रा ज्वेलर्स के सामने की गली में दर्जनों लोग बीमारी का शिकार हो गए है। ना तो यहां पर किसी प्रकार की छिड़काव किया जा रहा है न ही नालियों की सफाई हो रही है।जिससे गंदगी अधिक बढ़ रही है लोग बुखार एवं डेंगू का शिकार होते जा रहे हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया में जिसकी शिकायत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य उमाकांत कश्यप के द्वारा की गई की गंदगी के चलते लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं।जानकारी देने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य की बात सुनने के बाद डॉक्टर ने कहा की नगर पंचायत में इसकी शिकायत करो नगर पंचायत के अधिकारी इतने मस्त हैं वह सफाई का ध्यान ही नही देते और अगर शिकायत करो तो समय पर मिलते ही नहीं है अगर इसी प्रकार से बीमारी फैलती रही तो कई बड़ी घटनाएं हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Taza Khabar