कानपुर देहात28अप्रैल2025*कानपुर देहात के रनिया में भीषण सड़क हादसा कई यात्री घायल एक की मौत
कानपुर देहात रनियां में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस डंपर से टकराई, 2 दर्जन यात्री घायल कानपुर देहात में थम नहीं रहे सड़क हादसे, पुलिस अधीक्षक ने लिया स्थिति का जायजा कानपुर देहात। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रनियां थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात करीब 1 बजे एक जनरथ रोडवेज बस आगरा से वाराणसी जाते समय मन्टोरा पुल पर डंपर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि पुल चढ़ते समय बस चालक को झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर से पीछे से जा भिड़ी। हादसे में बस में सवार लगभग 2 दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल, अकबरपुर में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के पीछे मुख्य कारण कस्बों से लेकर मुख्य मार्गों व हाइवे तक फैले अवैध कब्जे और गलत पार्किंग को बताया जा रहा है। जिम्मेदार विभागों की अनदेखी के चलते यह समस्याएं अब बड़े हादसों का कारण बनती जा रही हैं। प्रशासन ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के संकेत दिए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
More Stories
अयोध्या 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
हरियाणा 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की खबरें
लखनऊ 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*