कानपुर देहात22अक्टूबर*मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ओम प्रकाश राजभर जी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को दिया तीन सूत्रीय मांगपत्र
कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बा के एक गेस्ट हाउस में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा अतिदलित शोषित गरीबो के अधिकार समरोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को राधा कृष्ण की प्रतीक सीनरी भेंट करते हुये पत्रकारों सहित अधिवक्ताओं के सुरक्षा कानून बनाने तीन सूत्रीय माँगपत्र देते हुये सतेन्द्र सेंगर ने कहा कि उक्त समस्याओं को निस्तारित करने/कराने हेतु आगामी बिधानसभा 2022 के चुनावी घोषणापत्र में लिखकर घोषणा करें
सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि देश के लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जानें वाला पत्रकार/मीडिया कर्मी जिन्हें देश की आजादी से लेकर अबतक शासन की ओर से कोई सुविधायें नहीं है, यहाँ तक की कोविड -19 जैसी महामारी में कई पत्रकार/मीडिया कर्मियों जान गवाई है, तथा सतप्रतिशत मीडिया कर्मी/पत्रकार साथी देश व्यापी लॉकडाउन एवं कोविड -19 जैसी घातक बीमारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे है, इसके बाद भी शासन प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर निशुल्क कार्य करते आ रहे है, इन भयावह स्थितियों को देखते हुये पत्रकार/मीडिया कर्मियों तथा अधिवक्ताओं की मात्र तीन सूत्रीय समस्याओं को देखते हुए उ.प्र. में आगामी बिधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी घोषणा पत्र में लिखकर हमारी समस्याओं का निस्तारण कराने का वादा करें, जिनमें बिंदु एक में कहा है कि उ.प्र. के प्रत्येक पत्रकार/मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय राज मार्गो पर जनप्रतिनिधियों की भांति टोल मुक्त किया जाना तथा उ.प्र. के जिलावार मीडिया कर्मियों/ पत्रकारों को शाशन की ओर से मीडिया हाउस बनवाये जायें व पत्रकारों/मीडिया कर्मियों एवं उनके परिजनों निशुल्क स्वास्थ एवं बच्चों को निशुल्क शिक्षा की बेहतर ब्यवस्था किया जाना अति आवश्यक है,बिंदु दो पर यह कहा हैकि सम्पूर्ण उ.प्र. में सन 2015 से लेकर आदेश जारी किये जाने वाली तिथि तक पत्रकारों/मीडिया कर्मियों के बिरुद्ध साजिस पूर्ण दर्ज कराये गये सभी
अपराधिक मुकदमों की प्रदेश स्तरीय जांच एजेंसी द्वारा जांच करा निर्दोष पत्रकार/मीडिया कर्मियों को केशों से मुक्त कराया जाना न्याय संवत है,वहीं पर बिंदु तीन में उ.प्र. के समस्त पत्रकारों/मीडिया कर्मियों को कार्य क्षेत्र के अनुसार सीमांकन करते प्रशासनिक कर्मिचारियों/जनप्रतिनिधि की भांति निर्धारित वेतन दिया जाने एवं उ.प्र.के समस्त पत्रकारों सहित अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों को सुरक्षा कानून बनाये जाने की बात कही है, इससे पूर्व सतेन्द्र सेंगर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुये कहा कि सबका साथ सबका बिकास करने की बातें बनाकर पूर्ण बहुमत की सरकार पूजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है, नारी शसक्ति करण चलाने वाली सरकार ने बहु चर्चित बिकरू हत्या कांड के मृतक आरोपी अमर दुबे की तीन दिन पूर्व ब्याही बिधवा खुशी दुबे निर्दोष होते हुये भी जेल में बंद कर यातनायें दे रहे है इसके बाद भी वोटों के लालच में निर्लज्जता पूर्ण प्रबुद्धजन सम्मेलन ब्राह्मणों को सम्मानित करने का दिखावा कर रहे है, इतना ही नहीं सतेन्द्र सेंगर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के द्वारा केविनट मंत्री पद से इस्तीफा देने पर सराहना करते हुये कहा है दलित और शोषित समाज के लिये उठाये गये कदम बहुत ही सराहनीय है, दूसरी ओर ओम प्रकाश राजभर ने मांग पत्र में लिखी गई तीन सूत्री मांग पर सहमति जताते हुये कहा हैकि पत्रकार समाज का आइना होता है, इसकी सुरक्षा करना हम सबका कर्तब्य है, ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी इस कारण मैंने समाज हितों में अपने पद से इस्तीफा दिया है और हर सम्भव दलित पिछडो शोसितो को उनका अधिकार दिलाने के लिये सदैब संघर्षरत रहूँगा
More Stories
प्रयागराज23दिसम्बर24*गांव की सफाई करने के बजाए खण्ड विकास अधिकारी की गाड़ी चलाता है सफाईकर्मी*
मुगलसराय23दिसम्बर24*मंगलवार 24 दिसम्बर को बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च में शामिल होने का आवाहन
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*