कानपुर देहात21जून24*कंक्रीट फैक्ट्री का घायल मजदूर की कानपुर नगर पहुंचने पर मौत हो गयी।
*रनिया कानपुर देहात* रनिया थाना क्षेत्र के उमरन चौराहे के समीप एक कंक्रीट (पाइप) बनाने वाली में कार्यरत 45 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल उमरन चौराहे के समीप मिला था जिसे फैक्ट्री में काम करने वाले एक साथी के सहयोग से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया था जहां कानपुर पहुंचने ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए मर्चरी हाउस में रखवा दिया था काफी खोजबीन के बाद बहन के मोबाइल नंबर पर सूचना दी गई सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया पोस्टमार्टम होने के उपरांत उक्त मृतक की लाश फैक्ट्री गेट में रख मुआवजे की मांग करने लगे जानकारी के मुताबिक बीते 18 तारीख को करीब 8 बजे किशन कुमार 45 पुत्र झाब लाल निवासी जलालपुर पमवाड़ा जनपद जालौन उमरान चौराहे के समीप किसी आवश्यक कार्य से गया था करीब 8:30 बजे वह घायल अवस्था में उमरन चौराहे के समीप अचेत अवस्था में पड़ा था साथ में काम करने वाले उसका साथी गजराज ने बताया कि जब उसने देखा कि उसी की फैक्ट्री में काम करने वाला व्यक्ति घायल अवस्था में है तो उसने फौरन एंबुलेंस की सहायता से उसे जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख उसे कानपुर रेफर कर दिया था कानपुर पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया काफी खोजबीन के बाद जब बहन नंद रानी का मोबाइल नंबर मिला तो उसे फोन किया गया शुक्रवार को सूचना पाकर पहुंची बहन नंद रानी ने अपने भाई के रूप में शिनाख्त करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया उसके उपरांत शव को फैक्ट्री गेट में रख कर मुआवजा की मांग करने लगी बहन नंद रानी ने बताया कि मेरा भाई मेरे पास ही रहता था और वह श्री कंक्रीट में बतौर श्रमिक के रूप कार्यरत था वहीं बहन का रो-रो कर बुरा हाल था मुआवजे की मांग को लेकर बैठी बहन की सूचना जब रनिया थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल ने फैक्ट्री प्रबंधन एवं परिजनों को समझा बुझकर आपसी शांति किया समझौता होने के बाद उक्त बहन ने भाई के शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए आपने पैतृक गांव रवाना हो गई
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे