November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात12नवंबर25*कुर्कशुदा भूमि की नीलामी दिनांक 08 दिसम्बर 2025 को आयोजित होगी*

कानपुर देहात12नवंबर25*कुर्कशुदा भूमि की नीलामी दिनांक 08 दिसम्बर 2025 को आयोजित होगी*

कानपुर देहात12नवंबर25*कुर्कशुदा भूमि की नीलामी दिनांक 08 दिसम्बर 2025 को आयोजित होगी*

तहसीलदार, अकबरपुर, कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया है कि वाणिज्य कर विभाग के बाकीदार मे0 प्रीमियम इस्पात प्रा0 लि0, प्रो0 अमिल कुमार जैन पुत्र स्व0 पवन कुमार जैन निवासी शिवसोम टावर, चौथा तल, द माल, कानपुर नगर के विरुद्ध ₹9,85,53,920.00 (रुपये नौ करोड़ पचासी लाख तिरपन हजार नौ सौ बीस मात्र) की बकाया वसूली हेतु कार्यवाही की गई है। उक्त धनराशि जमा न किए जाने पर ग्राम नागिन जसी, तहसील अकबरपुर, जनपद कानपुर देहात स्थित भूमि खाता सं0 157, गाटा सं0 36, रकबा 0.6910 हे0 को कुर्क कर नीलामी हेतु दिनांक 08 दिसम्बर 2025 नियत की गई है। इस नीलामी की अध्यक्षता हेतु नायब तहसीलदार, गजनेर को नीलाम अधिकारी नामित किया गया है। नीलामी तहसील मुख्यालय अकबरपुर के मीटिंग हाल में दिनांक 08 दिसम्बर 2025 प्रातः 10:00 बजे आयोजित होगी। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि व समय पर नीलामी में प्रतिभाग कर सकते हैं। नीलामी से संबंधित नियम एवं शर्तें कार्यालय तहसीलदार, अकबरपुर, जनपद कानपुर देहात से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं।

Taza Khabar