कानपुर देहात09अप्रैल25**चिकित्सा क्षेत्र में जनपद को मिली नई उपलब्धि।*
*आपातकालीन स्थिति में अब मरीजों को मिलेगी आई0सी0यू0 की सुविधा।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला अस्पताल, स्थित ट्रॉमा सेंटर में अब मिलेगी आई0सी0यू0 की सुविधा। आज जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर में आई0सी0यू0 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने मेडिकल कालेज में 24 घंटे की जांच सुविधा से लैस डायग्नोस्टिक केंद्र का भी शुभारम्भ फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि जनपद में अब सटीक व विश्वसनीय जांच रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अब चिकित्सकों को आपातकालीन स्थिति में होने वाली असुविधाओं से निजात मिलेगा व जनपद निवासियों को जनपद से पृथक नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सक दृणनिश्चय के साथ आपसी सहयोग से चिकित्सीय सेवा देने हेतु सज्ज होंगे। चिकित्सा के क्षेत्र में लापरवाही का दायरा नहीं दिखना चाहिए। सभी चिकित्सक अब आपातकालीन परिस्तिथियों से निपटने हेतु तैयार रहें। उन्होंने कहा कि मरीज हमेशा परेशान होकर ही आपके पास अच्छे इलाज की आशा से आता है, उससे कुशल व्यवहार करें व चिकित्सक जनपद में निवास कर अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए0के0 सिंह ने भी सभी उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अब जनपद में आपातकालीन स्थितियों से रूबरू होने हेतु आवश्यक मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो कि आगे भविष्य में जिलाधिकारी के नेतृत्व में और बेहतर होंगी। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा0 सज्जन लाल वर्मा ने सभी का अभिनन्दन करते हुए प्रयोगशाला में उपलब्ध तकनीकी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा नवीन उपकरणों से लैस पैथालॉजी में सीबीसी की जॉच, पॉच पार्ट उपकरणों से सम्भव होने के अतिरिक्त कोऐग्यूलेशन की जॉच पेरिफेरल स्मीयर की जॉच, हारर्मोन की जॉच सहित अन्य जॉचें भी उपलब्ध होने की बात कही।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) डॉ रिजवान खालिद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डॉक्टर वंदना सिंह, बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ पल्लवी आनंद, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सोनल अमित, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अमिताभ अग्रवाल, ऐनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ0 नीना रायजादा सहित अन्य चिकित्सक व सहायोगी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
लखनऊ16अप्रैल26*ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा हुई हमलावर।
लखनऊ- 16अप्रैल26* लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है
औरैया 16अप्रैल25*लाइन ठीक करते समय बिजली से चिपककर लाइन मैन की हुई मौत,