कानपुर देहात 28 जून 24कन्हैया नगर में जलभराव का निरीक्षण करती ईओ नीति त्रिपाठी)*
कन्हैया नगर में जलभराव का ईओ ने किया निरीक्षण
राजपुर कानपुर देहात। नगर पंचायत के कन्हैया नगर में जल निकासी का प्रबंध नहीं होने से एक मोहल्ले में दो बर्षो से जलभराव की समस्या है। बारिश का पानी मोहल्ले में भरा होने से लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड रहा है। मोहल्ले के लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में शिकायती पत्र देकर समस्या दूर करने की मांग पर शुक्रवार को ईओ नीति त्रिपाठी ने जलभराव वाले स्थान का निरीक्षण किया। मोहल्ले के राम बबू, रामश्री देवी, जगदीश, प्रेम बाब, प्रीतम ने बताया कि बरसात के दिनों में जल निकासी की व्यवस्था न होने से जल भराव जैसी समस्याओं से जूझना पड रहा है। ऐसे में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस दौरान ईओ ने जलभराव का अस्थायी निदान के लिए स्थानीय लोगों से वार्ता कर पंपिंग सेट के माध्यम से गंगा पानी निकालने का आश्वासन दिया। ईओ नीति त्रिपाठी ने बताया कि बस्ती का तालाब गंदगी से पटा है इसलिए बारिश और लोगों का घरों का पानी सड़क पर भरा है। स्थायी हल निकालने के लिए इंटरलॉकिंग खड़जा और नालियों का निर्माण कराया जायेगा। जब तक स्थायी हल नहीं होता जलभराव को पंपिंग सेट के जरिये जल निकासी की जाएगी।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
उत्तर प्रदेश 21 जनवरी 26 * प्रतापगढ़ जिला जेल में हड़कंप। …
नई दिल्ली 21 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मौसम की खबर। ..
लखीमपुर 21 जनवरी 26 * शहर के राजगढ़ वार्ड में मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी उजागर । ..