January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*कानपुर देहात 26 दिसम्बर 2025*आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र-शहजादपुर में फीता काटकर विटामिन ’ए’ कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

*कानपुर देहात 26 दिसम्बर 2025*आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र-शहजादपुर में फीता काटकर विटामिन ’ए’ कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

*कानपुर देहात 26 दिसम्बर 2025*आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र-शहजादपुर में फीता काटकर विटामिन ’ए’ कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

*आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र-शहजादपुर में फीता काटकर विटामिन ’ए’ कार्यक्रम का किया शुभारम्भ, बच्चों को विटामिन-ए की पिलायी खुराक*

जनपद कानपुर देहात में दिनांक 26.12.2025 से 24.01.2026 तक “विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम“ मनाया जा रहा है। आज दिनांक 26.12.2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० ए०के० सिंह द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र-शहजादपुर में फीता काटकर विटामिन ’ए’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा उपकेन्द्र शहजादपुर में 70 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलायी गई। शुभारम्भ के दौरान सामु०स्वा० केन्द्र अकबरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डा० आई०एच० खान, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार, प्रतिरक्षण अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, पर्यवेक्षक जयंत कुमार, जे०एस०आई० के जिला समन्वयक रंजन त्रिवेदी, यूनीसेफ से प्रिया शर्मा, डब्लू०एच०ओ० से राजेश त्रिपाठी, जिला वैक्सीन स्टोर इंचार्ज अवधेश कुमार इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उपकेन्द्र शहजादपुर टीकाकरण सत्र पर तैनात स्टाफ सीमा यादव सी०एच०ओ०, सुशमांजिका ए०एन०एम० आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया। विटामिन-ए सम्पूरण कार्यकम में जनपद के 09 माह से 01 वर्ष तक के 20159 बच्चों को 01 एम०एल० तथा 01 वर्ष से अधिक एवं 05 वर्ष तक के 159527 बच्चों को 02 एम०एल० विटामिन ए की खुराक पिलायी जानी है। कार्यक्रम की समीक्षा हेतु समस्त ब्लॉक में अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रुप में तैनात किया गया है। विटामिन ए की कमी से दुष्परिणाम रतौंधी, अंधापन, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, गंभीर तथा लम्बे समय तक बीमारियों का बने रहना, कुपोषण और मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो सकता है। सभी सम्मानित जनता से अपील है कि नियमित टीकाकरण सत्रों पर आशा एवं ए०एन०एम० से सम्पर्क कर 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलवाकर अपने बच्चे को प्रतिरक्षित अवश्य कराये।

Taza Khabar