October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 25 जुलाई 24 *लालपुर रेलवे स्टेशन पर सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई*

कानपुर देहात 25 जुलाई 24 *लालपुर रेलवे स्टेशन पर सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई*

कानपुर देहात 25 जुलाई 24 *लालपुर रेलवे स्टेशन पर सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई*

कोरोना काल मे बैंड हुई ट्रेनों को पुनः ठहराव के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र।जनपद कानपुर देहात के लालपुर स्टेशन पर कोरोना काल मे बैंड हुई ट्रेनों को पुनः ठहराव को लेकर सलाहकार समिति की बैठक में हुई चर्चा।अखिलेश कुमार सिंह (नि० मंडल अध्यक्ष) ने लालपुर रेल्वे स्टेशन की सलाहकार समिति की पहली बैठक में कोरोना काल में बंद साबरमती एक्सप्रेस व ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस पुनः ठहराव का मुद्दा उठाया वहीं स्टेशन प्रबंधक श्री शिव सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में समिति के समझ स्टेशन पर यात्रियों के लिए शेड, दो अदद वाटर कूलर, पूर्व में पास ओवर ब्रिज निर्माण शीघ्र शुरू कराने हेतु सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर डी आर एम को भेजा साथ ही लोगों की मांग के प्रार्थनापत्र के साथ अपना लेटर पैड लगाकर अखिलेश कुमार सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री को भी पहुंचाया ।

समिति अध्यक्ष ने लालपुर रेल्वे स्टेशन से हाईवे तक संपर्क मार्ग २०० मीटर भी पी डब्लू डी से मरम्मत करवाने को कहा, इस चिंता को समिति ने गंभीरता से लेते हुए पूर्ण प्रसाशनिक सहयोग का आश्वासन दिया ।

Taza Khabar