कानपुर देहात 23 सितंबर 2024 *पी0एम0 कुसुम योजनान्तर्गत सोलर पम्पों के आवेदनों को किया गया कन्फर्म*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक रामबचन राम ने बताया कि कृषि निदेशालय उ0प्र0 (पीएम-कुसुम/सोलर), कृषि भवन, लखनऊ के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद मे प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0 कुसुम ) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कृषकों द्वारा अद्यतन बुकिंग किये गये सोलर पम्पों को दिनांक 23.09.2024 को कन्फर्म कर दिया गया है, जिसकी सूचना लाभार्थी किसान के पारदर्शी पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नं0 पर प्रेषित की गयी है।
उन्होंने समस्त सम्बन्धित लाभार्थी किसान बन्धुओं को सूचित किया है कि आप द्वारा की गयी बुकिंग के कन्फर्म होने का मैसेज एस0एम0एस0 के माध्यम से अपने मो0नं. पर प्राप्त होने के बाद अवशेष कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन अथवा पोर्टल से चालान के माध्यम से जनरेट कर इण्डियन बैंक की किसी भी बैंक शाखा में अनिवार्य रूप से जमा कर, चालान की प्रति, अपने आधार, भू अभिलेखों की छायाप्रति सहित विकास भवन माती के कक्ष सं0 314 में श्री राजेश श्रीवास्तव योजना सहायक को उपलब्ध कराये, जिससे नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित कर सोलर पम्प को यथाशीघ्र स्थापित कराया जा सके।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक
More Stories
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर