*कानपुर देहात 20 मई 2025*में घटतौली व अवैध वसूली का विरोध करने पर कोटेदार ने महिला से की अभद्रता*
कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र में राशन वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्राम बीरबल का पुरवा की निवासी आदेश कुमारी ने स्थानीय कोटेदार पर राशन में घटतौली का आरोप लगाया है।आदेश कुमारी के अनुसार, कोटेदार उनसे अंगूठा लगवा लेता है और राशन देने में टालमटोल करता है। वह अक्सर 10 दिन बाद आने को कहता है। शिकायत करने पर कोटेदार अभद्र व्यवहार करता है।पीड़िता ने जब इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की, तो कोटेदार ने बदले की कार्रवाई करते हुए उनका राशन कार्ड ही ब्लॉक कर दिया। आदेश कुमारी ने एसडीएम से लेकर तहसील दिवस तक में अपनी समस्या रखी। सप्लाई इंस्पेक्टर को भी इस बारे में अवगत कराया, लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं मिला।
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।