कन्नौज ब्रेकिंग
कन्नौज29जून*हिंदू संगठन के लोगों ने दर्जी की हुई निर्मम हत्या को लेकर जताया रोष पुतला फूंकने का किया प्रयास पुलिस ने रोका
इंदरगढ़ कस्बा मे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर हुई निर्मम हत्या का विरोध कर आपत्ति जताई। संगठन के पदाधिकारियों ने मिलकर पुतला फूंकने का प्रयास किया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को रोक दिया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया हत्या नहीं यह साजिश है। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही। कस्बा के पटेल नगर तिराहे पर संगठन के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर रोष जताते हुए पुतला फूंकने का प्रयास किया। उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कस्बा मे आरोपियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया। आरोपियों का पुतला फूंकने का काम कर ही रहे थे पुलिस को किसी तरह भनक लग गई है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ सभी को समझाने बुझाने का प्रयास किया। पुतला फूंकने से मना भी किया। संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस की बात मानकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
[6/29, 20:25] Shivam Gupta Kannauj: कन्नौज से शिवम गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आजतक

More Stories
जयपुर 13 जनवरी 26*विद्यालय में छाया पतंग उत्सव का उल्लास*
कानपुर देहात 13 जनवरी 2026*आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्र।*
अयोध्या13जनवरी26*मकर संक्रांति के अवसर पर अयोध्या में 15 जनवरी को खिचड़ी मेला और 18 जनवरी को माघ मेला मौनी अमावस्या आयोजित.