January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कन्नौज01जून22*गांधी जी की प्रतिमा के आगे बाउंड्री गेट अराजक तत्व द्वारा तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्ञापन दिया

कन्नौज01जून22*गांधी जी की प्रतिमा के आगे बाउंड्री गेट अराजक तत्व द्वारा तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्ञापन दिया

कन्नौज01जून22*गांधी जी की प्रतिमा के आगे बाउंड्री गेट अराजक तत्व द्वारा तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्ञापन दिया

आज दिनांक 2 मई को सभी कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांधी चबूतरा गोल मैदान में राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के आगे बाउंड्री गेट अराजक तत्व द्वारा तोड़े जाने के विरोध में एकत्रित हुए और पार्टी के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक नारायण मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल के द्वारा जिला अधिकारी कन्नौज को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के की बाउंड्री तोड़ने वाले अराजक तत्वों को कठोर से कठोर दंड देकर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए और प्रतिमा के आसपास बाउंड्री वा गेट ,टीन सेट , शासन द्वारा लगवाया जाए नहीं तो हम कांग्रेसी जन इसके विरोध में आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे ज्ञापन देते समय जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ,कन्नौज शहर अध्यक्ष राजीव मिश्रा, बसीजान ओवैसी, एहसान उल हक, जमील खान ,नावेद खान , शिवम शर्मा , सौरभ कटियार, किसान जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव फौजी, फैसल खान , यासीन अली ,पवन पटेल , आकाश कटिहार, आदि कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे l

Taza Khabar