औरैया9अक्टूबर*खेत मे काम करते समय युवक को आया हार्ट अटैक। हस्पिटल ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत।
एरवाकटरा (औरैया)-औरैया जनपद के कस्बा एरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में बीते कल शुक्रवार की लगभग 3:00 बजे मृतक 53 वर्षीय रामवीर सिंह पाल पुत्र मीलाल अपने निजी खेत की लाह की बुवाई कर रहे थे अचानक सीने में तेज दर्द होने के कारण वह अचेत होकर गिर पड़े जिसकी सूचना पर पहुँचे परिजन उनको कटरा के एक निजी क्लीनिक में दिखाया जँहा उनका बीपी बढ़ने के कारण उनको बाहर ले जाने को बोला! जिसके चलते उनका पुत्र उन्हे उपचार हेतु इटावा ले जा रहे थे! जहा उनकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई !जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों मे चीक पुकार मच गई! पत्नी उषा देवी का रो रो कर बुरा हाल है उनके दो पुत्र हैं लालू पाल एवं राहुल पाल गांव के समाजसेवी रामऔतार पाल ने बताया कृषक की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है! इनकी आर्थिक सहायता की मांग प्रशासन से की गई है!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।